---Advertisement---

सांसद बिद्युत बरण महतो ने लोकसभा में पटमदा क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई का मामला उठाया

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
बिद्युत बरण महतो ने लोकसभा में किसानों के लिए सिंचाई का मामला उठाया

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज लोकसभा में नियम 377 के अधीन पटमदा क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि वे इस सदन में पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा, बोड़ाम और काटिन प्रखंड के किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण विषय उठाना चाहता हूँ।

यह भी पढ़े : पत्नी और उसके प्रेमी सहित पांच के खिलाफ न्यायालय ने संज्ञान लिया

2021 में झारखंड राज्य के जल संसाधन विभाग ने इन क्षेत्रों के किसानों को सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए पटमदा पम्प नहर योजना को मंजूरी दी थी। इसके बावजूद अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस योजना के लिए कंसल्टेंट द्वारा पिछले एक वर्ष में सर्वेक्षण रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जा चुकी है, लेकिन जल संसाधन विभाग ने अब तक इसे स्वीकृति नहीं दी है। इस विलंब के कारण लगभग 12,500 हेक्टेयर भूमि में किसानों को सिंचाई सुविधा से वंचित रहना पड़ा है, जो उनकी कृषि उत्पादन को प्रभावित कर रहा है। यह एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण मुद्दा है, क्योंकि सिंचाई की सुविधा से न केवल किसानों की खेती में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्रीय कृषि उत्पादकता में भी वृद्धि होगी।

अतः मेरा आपके माध्यम से माननीय मंत्री जी से निवेदन है कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस काम में की गई देरी पर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि किसानों को शीघ्र ही आवश्यक सिंचाई सुविधाएँ मिल सकें और इस योजना की मंजूरी के लिए शीघ्र निर्णय लिया जाए।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---