---Advertisement---

जमशेदपुर में बढ़ते अपराध पर भड़के सांसद बिद्युत महतो, पुलिस पर सवाल

By Muskan Thakur

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर : जमशेदपुर में लगातार दो दिनों में सोनारी एवं बिष्टुपुर में दो बड़े-बड़े लूट कांड के संदर्भ में सांसद बिद्युत बरण महतो ने कहा कि पूरे झारखंड में विधि व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है उसका यह जीता जागता सबूत है। सांसद महतो ने कहा कि व्यापारियों, उद्यमियों से लेकर आम नागरिक अपने को भयाक्रांत महसूस कर रहे हैं। सांसद महतो ने कहा की जमशेदपुर की पुलिसिंग पूरी तरह फेल कर गई है।

ये भी पढ़े : रोटी, पराठा, दूध, हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस टैक्स फ्री:GST के अब केवल दो स्लैब 5% और 18%; 22 सितंबर से लागू होंगे बदलाव

आए दिन शहर में चेन और मोबाइल की छिनतई से जनता पहले ही पर त्रस्त थी अब इस तरह की बड़ी घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि अपराधी बिल्कुल बेलगाम हो गए हैं। सांसद महतो ने कहा की शहर में गोली चालन की घटनाएं आम हो गई है। दूसरी ओर पूरे शहर में ड्रग्स का व्यापार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है जिसके गिरफ्त में युवा पीढ़ी आ रही है।

ऐसा लगता है कि पूरा का पूरा पुलिसिया तंत्र ने अपराधियों के समक्ष समर्पण कर दिया है या फिर सांठगांठ कर लिया है।सांसद महतो ने कहा कि घटना के पश्चात अपराधियों का पकड़ना एक बात है और अपराध पर लगाम लगाना दूसरी बात है।

इससे पूर्व सांसद महतो ने आज सोनारी स्थित वर्धमान ज्वेलर्स वाली घटना स्थल का दौरा कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। सांसद महतो ने कहा कि जल्दी ही एक प्रतिनिधिमंडल जिला के उपायुक्त और वरीय आरक्षी अधीक्षक से मिलकर इस संबंध में त्वरित कार्रवाई की मांग करेगा और इस पर भी यदि बात नहीं बनी तो आम जनता आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version