सोशल संवाद/डेस्क : सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर भिन्न विषयों पर चर्चा की एवं ज्ञापन सौंपा।उन्होंने मुख्य रूप से बारीगोड़ा और गोविंदपुर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की बात की।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में कोई रुचि नहीं ले रही है अतः इस संबंध में रेल प्रशासन उचित निदान करें। रेल मंत्री ने कहा कि वे इस संबंध में राज्य सरकार से अंतिम बार पत्राचार करेंगे उसके बाद इस संबंध में समुचित निर्णय लेकर ओवर ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

ये भी पढे : सांसद खेल महोत्सव के तहत मोहन आहूजा स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत
सलगाझड़ी रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेन सेवाओं की कटौती के संबंध में भी चर्चा की एवं कहा कि सभी सेवाओं को पुनः बहाल किया जाए। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के लेट पहुंचने के मामले को उन्होंने रेल मंत्री के संज्ञान में दिया एवं कहा कि इससे रेल यात्रियों में काफी रोष है।

जलियांवाला बाग ट्रेन के संबंध में सांसद महतो ने कहा इस ट्रेन को नियमित रूप से यथावत रूप से चलाया जाना चाहिए। इस संबंध में सांसद ने रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक विकास जैन से बात की। सांसद महतो ने कहा कि गत वर्ष यह ट्रेन नियमित रूप से चलाई गई थी और दक्षिण पूर्व रेलवे को इस संबंध में कोई आपत्ति नहीं है।

विकास जैन ने कहा कि संबंध में सारी जानकारी लेने के बाद आदेश जारी करेंगे और टाइम टेबल संशोधित करेंगे इसके साथ ही सांसद महतो ने रेलवे लाइन के संबंध में 1)कांड्रा-नामकुम रेलवे लाइन 2)चाकुलिया- बहरागोड़ा-बुड़ा मारा रेलवे लाइन 3)चांडील -नीमडीह- बोड़ाम-कटिंन रेलवे लाइन परियोजना को धरातल पर उतरने की मांग की।
सांसद ने चाकुलिया एवं धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच बड़कोला हाल्ट को स्टेशन का दर्जा देने का मांग भी किया।
राजधानी एक्सप्रेस का संचालन शुक्रवार एवं रविवार को भी हो ,इस आशय की मांग सांसद महतो ने किया।
इसके अतिरिक्त 1)टाटा-जयपुर एवं 2)टाटा से बेंगलुरु ट्रेन सेवा प्रारंभ करने का भी आग्रह सांसद किया ।
रेलवे मंत्री ने कहा कि वे सभी विषयों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर समुचित निदान करने का प्रयास करेंगे।








