सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर संसदीय सीट पर देश के एक श्रेष्ठ सांसद विद्युत महतो ने जो हैट्रिक रूप में तीसरी बार विजय दर्ज की वह पूरे जमशेदपुर की गौरव पूर्ण जीत है. मैंने पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में अपने फ़र्ज़ को अदा किया और पूरी तन्मयता से वरिष्ठ नेताओं द्वारा सौंपी गयी जिम्मेवारियों का निर्वहन किया । मैंने अपना पूरा जीवन पार्टी को समर्पित किया है और भविष्य में भी एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहूँगा।
सांसद विद्युत जी एक नेक दिल इंसान हैं और मुझे उम्मीद है कि अपने तीसरे कार्यकाल में वह शहरवासियों , सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं समेत पूरे जिले के हित में लोगों की अपेक्षाओं और आवश्यकतों के पैमाने पर कार्य करते रहेंगे। बीजेपी के नेतृत्व में एक शानदार सरकार बनेगी जिस पर हम सबको नाज होगा.