सोशल संवाद / डेस्क : सांसद विद्युत वरण महतो ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की इस क्रम में उन्होंने टाटानगर से वंदे भारत ट्रेन सेवा प्रदान करने के लिए उनके प्रति कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की रेल मंत्री के इस प्रयास से टाटानगर रेलवे क्षेत्र में लोगों की आकांक्षाएं पूरी हुई है ।इसके साथ ही साथ सांसद महतो ने दो नए सुपरफास्ट रेल सेवा की भी मांग केंद्रीय रेल मंत्री से की। उन्होंने टाटा से जयपुर के लिए सीधी रेल सेवा एवं टाटा से बेंगलुरु तक एक अतिरिक्त सीधा ट्रेन सेवा की सुपरफास्ट सेवा की मांग की है ।
इस वापस उन्होंने उन्हें एक मांग पत्र भी सोपे है और उन्हें कहा इसके माध्यम से उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र टाटानगर से जयपुर के बीच एक सुपरफास्ट ट्रेन की मांग पिछले कई वर्षों से उठती आ रही है। झारखंड, बंगाल एवं ओडिशा में राजस्थान क्षेत्र के कई लोग निवास करते हैं और यहाँ से बड़ी मात्रा में जनता रोजगार, व्यापार एवं शिक्षा हेतु राजस्थान की ओर यात्रा करती है। वर्तमान में, इस यात्रा के लिए उपलब्ध ट्रेनों की संख्या सीमित है और यात्रा में काफी समय लगता है, जिससे यात्रियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। टाटानगर से जयपुर तक एक नई सुपरफास्ट रेल सेवा प्रारंभ होने से न केवल लोगों की यात्रा में आसानी होगी, बल्कि यह यात्रियों को झारखंड के टाटानगर और राजस्थान के जयपुर के बीच कम समय में सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि साथ ही साथ टाटानगर-बंगलौर ट्रेन सेवा प्रारंभ किया जाए। टाटानगर, जो मिनी-भारत के नाम से विख्यात है, परंतु यहाँ बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था न होने के कारण लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बंगलौर एवं काटपाडी की ओर यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे में, टाटानगर एवं बंगलौर के बीच एक नई सुपरफास्ट ट्रेन सेवा की आवश्यकता है, जो टाटानगर से बंगलूरु तक सीधी चले और मार्ग में विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, तिरुपति और काटपाडी को जोड़ें। इस सेवा से न केवल लोगों की यात्रा में आसानी होगी, बल्कि यह चिकित्सा एवं शिक्षा सेवाओं के लिए यात्रा करने वाले लोगों के लिए अत्यंत सुविधाजनक होगी।
केंद्रीय रेल मंत्री ने सांसद महतो को आश्वस्त किया कि वे इन मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे।
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन ने 25 नवंबर 2024…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार से अधिक…
सोशल संवाद/डेस्क:-27अक्टुबर 2002 को गोधरा ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित फिल्म “ The Sabarmati…
सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश ):-दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा…
सोशल संवाद /डेस्क :-अक्सर हम किसी इंसान की सफलता को देखते है उसके के पीछे…
सोशल संवाद/जमशेदपुर:- जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू की शानदार जीत के…