---Advertisement---

बोलानी मे फ्रेंड्स फॉरएवर फाउंडेशन द्वारा एमपीएल सीजन-3 क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप के पोस्ट ऑफिस निकट खेल के मैदान मे मार्केट प्रिमियर लीग सीजन 3 के तहत 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आरंभ बीते गुरुवार से आरंभ हो गया।टूर्नामेंट  के उद्घाटन के पूर्व बोलानी सेल के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव चट्टोपाध्याय के हाथो झंडा फहराया गया।इस अवसर पर अतिथि के रुप मे गौरी खुटिया-सरपंच बालागोडा पंचायत, मालती खटुआ -उपाध्यक्ष जोड़ा ब्लॉग, उमेश प्रसाद -सीएसआर बोलानी सेल के साथ साथ टाउनशिप के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

एमपीएल के आयोजन फ्रेड्स फाँरएवर फाउंडेशन के सदस्यों के अनुसार यह टूर्नामेंट मे 6टीमे खेलेगे।विजेता टीम को एक ट्राँफी के साथ 70हजार रू.नगद राशि देकर पुरूस्कृत किया जाऐगा। उपविजेता टीम को एक ट्राँफी के साथ 50हजार रू.नगद राशि दिया जाऐगा।टूर्नामेंट  मे वेहतर प्रदर्शन करनै वालै खिलाडियों को भी पुरुस्कृत किया जाऐगा।मार्केट प्रीमीयर लीग(MPL)द्वारा आयोजित क्रिकेटटूर्नामेंट  को देखनै के लिए हजारों खेल प्रेमियों, क्षेत्रवासियो के साथ साथ आसपास के लोग खेल मैदान मे आरंभ से अंत तक डटे रहते है।टुनामेंट मे खिलाड़ियों के प्रर्दशन देखने वाले का जमावड़ा देखकर उत्सव सा माहोल दिखता है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment