सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गई हैं। पहले बिपाशा बसु को लेकर दिए गए उनके पुराने बयान ने उन्हें ट्रोलिंग का शिकार बनाया था, और अब सोशल मीडिया पर उन्हें अनुष्का शर्मा पर तंज कसने के आरोप में घेरा जा रहा है।
ये भी पढ़े : एनीमे ‘DQN’ में नेताजी सुभाष बोस का अवतार, ट्रेलर ने मचाया तहलका
हाल ही में मृणाल ने मिस मालिनी को दिए एक इंटरव्यू में ऐसी फिल्मों के बारे में बात की जिन्हें उन्होंने रिजेक्ट किया था लेकिन बाद में वे सुपरहिट रहीं। उन्होंने कहा, “ऐसी कई फिल्में थीं जो मैंने मना कर दीं क्योंकि मैं उस वक्त तैयार नहीं थी। अगर मैंने वो फिल्म कर ली होती, तो शायद खुद को खो चुकी होती। वो एक्ट्रेस अब काम नहीं कर रही, लेकिन मैं कर रही हूं। ये मेरे लिए जीत है।”
मृणाल ने ये भी कहा कि उन्हें तुरंत मिलने वाला फेम नहीं चाहिए क्योंकि जो चीज जल्दी मिलती है, वो जल्दी चली भी जाती है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि वह सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ की बात कर रही थीं, जिसमें बाद में अनुष्का शर्मा को लिया गया था।
इस बात को लेकर Reddit और ट्विटर पर बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स ने मृणाल पर “मीन गर्ल” होने का आरोप लगाया। एक यूजर ने लिखा, “अगर वो अनुष्का की बात कर रही हैं, तो ये बेहद घटिया बयान है। दूसरों को नीचा दिखाकर खुद को ऊपर दिखाना सही नहीं।” एक और यूजर ने कहा, “कोई एक्ट्रेस इंडस्ट्री में काम नहीं कर रही, इसका मतलब ये नहीं कि मृणाल जीत गईं।”
गौरतलब है कि सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ के एक एपिसोड में यह खुलासा किया था कि ‘सुल्तान’ के लिए पहले मृणाल ठाकुर को अप्रोच किया गया था, लेकिन वह उस किरदार के लिए उपयुक्त नहीं लगीं। अंत में अनुष्का शर्मा को कास्ट किया गया, और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की।
हालांकि मृणाल ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका बयान लोगों को चुभ गया। कई यूजर्स ने यह भी कहा कि मृणाल में सुपीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स नजर आता है और उन्हें थोड़ी विनम्रता दिखानी चाहिए।

वर्कफ्रंट की बात करें तो मृणाल हाल ही में फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आई थीं। साथ ही, वह साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ अफेयर की अफवाहों को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं।
फिलहाल, मृणाल के इस बयान ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है—क्या पब्लिक फिगर को अपनी बात कहने की आज़ादी है, या फिर उन्हें हर शब्द तौलकर बोलना चाहिए?








