January 23, 2025 4:32 am

दिल्ली सरकार की अनदेखी का दंश झेल रहा है मुकुंदपुर – आदेश भारद्वाज

दिल्ली सरकार की अनदेखी का दंश झेल रहा है मुकुंदपुर - आदेश भारद्वाज

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की अनदेखी का दंश झेल रहा है मुकुंदपुर, यह कहना है करावल नगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज का। कल मुकुंदपुर दौरे पर रहे आदेश भारद्वाज ने ना सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं से मीटिंग की बल्कि आम लोगों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन उनके निदान के हर संभव प्रयास का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में पिछले लगभग 10 वर्षो में विकास को लेकर जितना नुकसान मुकुंदपुर गांव  व आस पास की कॉलोनीयो का हुआ है उतना किसी और क्षेत्र का नहीं हुआ होगा। क्योंकि यहां निगम पार्षद भाजपा और विधायक आम आदमी पार्टी का है और इन दोनों ही की खींचातानी के चलते पूरा क्षेत्र बेबसी के आंसू रो रहा है।

यह भी पढ़े : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें गिरने के बावजूद पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई- जयराम रमेश

कांग्रेस की शीला दीक्षित जी की सरकार के समय मुकुंदपुर से डीटीसी की 98 नंबर की बस चला करती थी लेकिन केजरीवाल जी की सरकार ने उस बस सेवा को बंद कर दिया। जिसके चलते फिलहाल यहां से किसी किस्म की कोई परिवहन सेवा नहीं है। लोगो को मजबूरीवश ओवरलोडेड फटफट या बैटरी रिक्शाओं से आना जाना करना पड़ता है। और यही नहीं शीला दीक्षित जी के समय यहां एक डिस्पेंसरी भी खोली गई थी जो आज ढंग से देखभाल ना होने के कारण बुरी हालत में हैं, न वहां ढंग से डॉक्टर हैं, ना दवाईयां मिल रही हैं, यहां तक कि मरीजों के लिए बने शौचालय की भी बहुत बुरी स्थिति है। कांग्रेस सरकार के समय यहां बनी भलस्वा लेक को पर्यटक स्थल के रूप में डेवलप कर इस क्षेत्र को एक नया रूप देने का प्रयास किया गया था लेकिन केजरीवाल जी ने कूड़े के पहाड़ बनाकर और इस क्षेत्र को सुविधाओं से वंचित कर इस क्षेत्र को स्लम एरिया बनने पर मजबूर कर दिया।

उन्होंने आगे कहा कि जहांगीरपुरी और बाईपास के बीच बने कूड़े के डंपिंग पहाड़ के नजदीक होने के कारण मुकुंदपुर को प्रदूषण की मार भी औरों से ज्यादा सहनी पड़ रही है। इन कूड़े के पहाड़ों से निकलने वाली जहरीली गैसों और बदबू के चलते यहां बच्चों और बुजुर्गो को सांस की तकलीफ, फेफड़ों के इन्फेक्शन, त्वचा रोगों का सामना करना पड़ रहा है। और यही नहीं इसी कूड़े के पहाड़ के कारण दूषित हो चुकी जमीन से बोरिंग करके पानी पीना लोगो की मजबूरी हो चुका है क्योंकि इस पूरे इलाके में ढंग से पीने के पानी की सप्लाई नहीं है।

आबादी घनत्व ज्यादा होने के कारण यहां समस्याएं दिनों दिन बढ़ती ही जा रही हैं। लेकिन न तो आम आदमी पार्टी और ना भाजपा किसी ने भी आज तक इस समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। और अगर दिल्ली में फिर एक बार कांग्रेस की सरकार बनी तो हम इस पूरे क्षेत्र का कायाकल्प कर नया रूप देने का कार्य करेंगे। इस मौके पर मुन्ना लाल, घमंडी लाल, रामवीर सिंह, कैलाश यादव, राज कुमार, देवेंद्र सिंह, रेखा रानी, मनोज कुमार धीमान, विजय ज़ोर्ज, एडवोकेट अजय कुमार, अरविंद साहू माथुर, मनोज शर्मा बीर सिंह बलजीत शर्मा आशीष कुमार पी एस रावत और क्षेत्र के अनेको लोग उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण