सोशल संवाद/डेस्क/Muslim Man Kidney Donation: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी निवासी 26 वर्षीय मुस्लिम युवक आरिफ खान चिश्ती ने सांप्रदायिक सौहार्द का अद्भुत उदाहरण पेश किया है। उन्होंने वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज को अपनी एक किडनी दान करने की पेशकश की है। राधा वल्लभ संप्रदाय से जुड़े प्रेमानंद जी महाराज करीब 18–19 साल से पॉलीसिस्टिक किडनी रोग से पीड़ित हैं। दोनों किडनियों के खराब हो जाने के बाद से वे नियमित डायलिसिस पर जीवनयापन कर रहे हैं। बावजूद इसके, 56 वर्ष की आयु में भी वे अपनी आध्यात्मिक साधना और मशहूर रात्रि पदयात्राओं को निरंतर जारी रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: शादी में स्कॉर्पियो-बुलेट दी, पर मर्सिडीज़ न मिलने पर ससुरालवालों ने बेटी की जान ले ली
आपको बता दें, 20 अगस्त को आरिफ खान चिश्ती ने जिला कलेक्टर और महाराज जी को पत्र लिखकर किडनी दान की पेशकश की, उन्होंने बताया कि उन्होंने एक रील देखी थी, जिसमें प्रेमानंद जी महाराज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी और अमीर खुसरो के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहे थे। इसने उन्हें गहराई से प्रभावित किया।
आरिफ ने लिखा “आज के समय में जब नफरत आसानी से फैल जाती है, ऐसे संत महाराज जी भाईचारे का संदेश दे रहे हैं। उनकी लंबी उम्र इस भावना को जीवित रखने के लिए आवश्यक है।”
Muslim Man Kidney Donation: पत्नी से ली अनुमति, मां की यादें बनीं प्रेरणा
सूफी परंपरा का पालन करने वाले आरिफ ने बताया कि उन्होंने 2023 में अपनी मां को खो दिया था। उसी दुख ने उन्हें इंसानियत और सेवा के लिए आगे बढ़ने की ताकत दी। शादी के एक साल बाद उन्होंने अपनी पत्नी से सलाह लेकर यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा “मेरा जीवन एक आध्यात्मिक गुरु के जीवन से बड़ा नहीं है, जो देश में सामुदायिक सौहार्द और एकता के लिए कार्य कर रहे हैं। उनकी लंबी उम्र और कल्याण सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है।”








