---Advertisement---

Kolkata आरजी कर कॉलेज की स्टूडेंट की रहस्यमयी मौत: परिवार बोला- बॉयफ्रेंड ने जहर दिया

By Aditi Pandey

Updated On:

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Kolkata के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की फाइनल ईयर की एक स्टूडेंट की शनिवार को मालदा के एक अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्टूडेंट की पहचान अनिंदिता सोरेन (24) के रूप में हुई है।छात्रा के परिवार ने उसके बॉयफ्रेंड उज्जवल सोरेन पर हत्या का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: सामाजिक कार्यकर्ता दीपक रंजित के ट्वीट पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, मेधावी छात्र मनोज की पढ़ाई में मिलेगी मदद

शिकायत में कहा कि उज्जवल ने अनिंदिता को जहर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरजी कर कॉलेज पिछले साल तब चर्चा में रहा था, जब 9 अगस्त 2024 को एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

जानिए क्या है Kolkata आरजी कर कॉलेज केस में ये नया मामला

साउथ दिनाजपुर के बालुरघाट निवासी अनिंदिता और उज्ज्वल का अफेयर था। उज्ज्वल से उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। पीड़ित की मां अल्पना टुडू ने बताया कि उनकी बेटी उज्ज्वल से शादी का दबाव बना रही थी। इसलिए दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे।

उज्जवल हमेशा शादी से इनकार करता था।पुलिस के मुताबिक, युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पीछे की असली वजह पता चलेगी। उज्ज्वल के बयान के लिए उसकी तलाश की जा रही है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---