---Advertisement---

नागार्जुन ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, ‘किंग100’ में होंगे हीरो

By Aditi Pandey

Updated On:

Follow
Nagarjuna

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Nagarjuna: रजनीकांत स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुली’ में दमदार विलेन का किरदार निभाकर सुर्खियों में आए साउथ के सुपरस्टार Nagarjuna Akkineni अब एक बार फिर चर्चा में हैं, वो इसलिए क्यूंकि वह अब पूरी तरह लीड हीरो के रूप में वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में जी तेलुगु टीवी शो ‘जयम्मु निश्चयमु रा’ पर जगपति के साथ बातचीत के दौरान नागार्जुन ने अपनी अगली फिल्म के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी नई फिल्म का टाइटल ‘किंग100’ है, जिसका निर्देशन तमिल फिल्ममेकर रा कार्तिक करेंगे।

यह भी पढ़ें: 17 साल बाद ‘तारक मेहता’ में नया राजस्थानी परिवार, जेठालाल-बबीता विवाद ने बढ़ाई चर्चा

नागार्जुन ने आगे कहा “किंग 100 इसकी तैयारी पिछले 6-7 महीनों से चल रही है। रा कार्तिक ने लगभग एक साल पहले मुझे कहानी सुनाई थी। यह शानदार फिल्म होगी, अब जब ‘कुली’ रिलीज हो चुकी है, तो मैं इस पर काम शुरू करूंगा। यह मेरी अगली रिलीज होगी, जिसमें एक्शन के साथ फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा।

”अभिनेता ने यह भी साफ किया कि जहां ‘कुली’ और ‘कुबेर’ जैसी फिल्मों में उन्होंने सह-कलाकार की भूमिका निभाई, वहीं ‘किंग100’ में वह पूरी तरह नायक के रूप में नजर आएंगे। रा कार्तिक, जिन्होंने इससे पहले ‘निथम ओरु वानम’ का निर्देशन किया था, इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म में अशोक सेलवन, रितु वर्मा, अपर्णा बालमुरली और शिवात्मिका राजशेखर अहम भूमिका में थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version