---Advertisement---

दिल्ली में ‘नमो रन’ का आयोजन, 7500 युवाओं ने लिया भाग, सीएम रेखा गुप्ता ने सराहा

By Muskan Thakur

Published :

Follow
दिल्ली में ‘नमो रन’ का आयोजन, 7500 युवाओं ने लिया भाग, सीएम रेखा गुप्ता ने सराहा

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे ‘सेवा पखवाड़े’ के तहत आज राजधानी दिल्ली में ‘नमो रन’ का विशेष आयोजन किया गया। यह रन 15 विभिन्न स्थानों से शुरू हुई और इसका समापन कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में हुआ। वहां प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए दिल्ल की मुख्यमंत्री ने कहा कि नमो रन ने सिद्ध किया कि दिल्ली की युवा शक्ति राष्ट्र निर्माण में दृढ़ संकल्प और ऊर्जा से परिपूर्ण है। ‘विकसित दिल्ली’ के संदेश के साथ आयोजित इस ‘नमो रन’ में 7,500 से अधिक बच्चे और युवा उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

नए भारत के निर्माण का संकल्प लेती युवा पीढ़ी

कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के शिक्षा व ऊर्जा मंत्री आशीष सूद, सम्बंधित विभागों के अधिकारी, कोच और खेल शिक्षक भी उपस्थित थे। रन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पदक, सर्टिफिकेट और विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि नमो रन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत- विकसित दिल्ली’ के संकल्प को साकार करने का एक जनआंदोलन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नमो रन नए भारत, सशक्त दिल्ली और जनसेवा के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। इस आयोजन में बच्चों, युवाओं सहित हजारों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उनकी उपस्थिति ने न केवल इस कार्यक्रम को सफल बनाया, बल्कि यह भी दर्शाया कि भारत का युवा वर्ग देश के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण में पूर्ण निष्ठा के साथ अग्रसर है। उन्होंने आगे कहा कि आज दिल्ली की युवा शक्ति, कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में तिरंगे के नीचे बैठकर नए भारत के निर्माण का संकल्प ले रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए युवाओं को मेहनत करते हुए देश के निर्माण में सक्रिय योगदान देना होगा। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती है, जिन्होंने मात्र 23 वर्ष की उम्र में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगत सिंह का यह अद्वितीय बलिदान हमेशा युवाओं को यह प्रेरणा देता रहेगा कि यह देश उन्हीं का है और इसकी जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर है।

पीएम का विजन होगा साकार

इस अवसर पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने बताया कि नमो रन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि यह विकसित भारत और सशक्त दिल्ली के निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प और जनभागीदारी का प्रतीक है।

आज यहां हजारों बच्चों, युवाओं की उपस्थिति यह प्रमाणित करती है कि दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न को साकार करने के लिए एकजुट है। तिरंगे के नीचे जुटी यह युवा शक्ति यह संदेश देती है कि जब देश के युवा मेहनत, आत्मनिर्भरता और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते हैं, तो राष्ट्र का भविष्य अवश्य स्वर्णिम होता है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version