December 18, 2024 10:29 am

राष्ट्रीय ग्राहक दिवस 24 को, जागरूकता में लगे अन्य संगठनों को बुलाने की मांग

राष्ट्रीय ग्राहक दिवस 24 को, जागरूकता में लगे अन्य संगठनों को बुलाने की मांग

सोशल संवाद / जमशेदपुर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एक राष्ट्रव्यापी संगठन है जो देश के सभी प्रदेशों में सक्रिय रूप से ग्राहक जागरण, प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन के रूप में 50 वर्षों से सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। उक्त जानकारी देते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि हर्ष का विषय ये है कि 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस के रूप में मनाए जाने का सुझाव भी पूर्व में ग्राहक पंचायत द्वारा सरकार को दिया गया था जिसके परिणाम स्वरुप राष्ट्रीय ग्राहक दिवस आयोजित किया जाता है। हमें आशा है कि राष्ट्रीय ग्राहक दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए, व व्यापक ग्राहक हित में आपके विभाग द्वारा समुचित रूप से सर्व व्यापी और सर्वस्पर्शी प्रयास किए जाते होंगे व प्रदर्शनी, व्याख्यान आदि की व्यवस्था की जाती होगी। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भी पूर्ण रूप से सहयोग करने को तत्पर है। आशा है कि उक्त कार्यक्रम में ग्राहक जागरण से जुड़े सभी विभागों को एवं सभी संगठनों को आपके द्वारा बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़े : शीतलहर से बचाव हेतु अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र अंतर्गत जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण अभियान

आग्रह है कि व्यापक रूप से राष्ट्रीय ग्राहक दिवस का आयोजन जिला केंद्र पर किया जाए, जिसमें ग्राहक पंचायत अपेक्षित सहयोग हेतु तत्पर है, कार्यक्रम की पूर्व जानकारी यदि हमें होगी तो इसके सफल बनाने में हम आपका सहयोग कर पाएंगे। राष्ट्रीय ग्राहक दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर