January 3, 2025 1:23 am

नवजीवन कुष्ठ आश्रम को जल्द मिलेगा पानी-बिजली कनेक्शन

सोशल संवाद/जमशेदपुर : बाराद्वारी स्थित नवजीवन कुष्ठ आश्रम के निवासियों को 20 दिनों के अंदर पानी व बिजली का कनेक्शन मिल जायेगा. कुल मिलाकर आश्रम के 400 फ्लैट निवासी 2019 से इन सुविधाओं से वंचित हैं। आश्रम निवासी ने 1 अप्रैल को ओडिशा के राज्यपाल श्री रघुवर दास से एग्रिको स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी। उन्होंने राज्यपाल से आश्रम के 25 ब्लॉकों के 16 फ्लैटों में से प्रत्येक में पानी और बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने में मदद करने का अनुरोध किया। राज्यपाल ने नगरिया प्रशासन निदेशालय के निदेशक सत्येन्द्र कुमार से फोन पर बात की और पानी एवं बिजली आपूर्ति की प्रगति के बारे में जानकारी ली.


राज्यपाल ने आश्रमवासियों को बताया कि टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जिसे जुस्को के नाम से जाना जाता है) 20 दिनों के भीतर पानी और बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराएगा।
पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने कहा, आश्रम के निवासियों ने राज्यपाल को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि वे जल्द ही प्रत्येक फ्लैट में पानी और बिजली कनेक्शन का आनंद लेंगे।
2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, 52 करोङ रुपए की लागत से, कुष्ठ रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों को कुल मिलाकर 400 फ्लैट दिए गए थे। वहां कई हजार लोग रह रहे हैं। तकनीकी कारणों से पानी व बिजली का कनेक्शन नहीं हो सका, इसलिए आश्रमवासियों ने ओडिशा के राज्यपाल से उनके जमशेदपुर दौरे के दौरान मुलाकात की थी.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका