November 24, 2024 7:17 am

एनडीए पूंजीपतियों की पार्टी है मजदूरों के हितों से इनका कोई सारोकार नहीं- बन्ना गुप्ता

एनडीए पूंजीपतियों की पार्टी है

सोशल संवाद / जमशेदपुर : एनडीए पूंजीपतियों की पार्टी है इसकी सरकार ने मजदूरों के शोषण लिए नए-नए कानून बनाकर कांग्रेस सरकार द्वारा दी हुई रोजगार गारंटी को समाप्त कर दिया है. इन्हें मजदूरों के हितों से कोई सारोकार नहीं. इस सरकार के दमन को खत्म करने के लिए सारे मजदूरों को एक होकर मजबूती से लड़ाई लड़नी पड़ेगी.

उन्होंने कहा कि वो  हमेशा से मजदूरों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. जमशेदपुर की जनता इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि उन्हें राजनीति विरासत में नहीं हिरासत से मिली है. उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारे मजदूर साथी इस बार उन्हें मौका देते हैं तो निश्चित रूप से मजदूरों की लड़ाई को  सड़कों से लेकर सदन तक जोरदार ढंग से उठायेंगे.

यह भी पढ़े : देशबंधु लाइन की तरफ ऊपर से आने वाले नाले के पानी को रोकना होगाः सरयू राय

ये बातें  इंडिया गठबंधन के जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने जुस्को श्रमिक यूनियन के कार्यालय में आयोजित एक मीटिंग में मजदूर नेताओं को संबोधित करते हुए कहा.

मीटिंग की अध्यक्षता जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष करते हुए रघुनाथ पांडे ने  कहा कि एनडीए सरकार मजदूरी विरोधी है और पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि कांग्रेस सरकार के पुराने सभी कानून को बदलकर एनडीए सरकार ने चार श्रम कानून बनाए हैं  जिससे मजदूरों की नौकरी की कोई गारंटी नहीं रह गई है. किसी भी मजदूर को कभी भी नौकरी से निकाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि ईपीएस 95 के मामले में एप्स 7500 + डीए एवं फ्री मेडिकल ऐड की मांग को लेकर देश के सभी मजदूर संगठन पिछले 8 वर्षों से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन एनडीए सरकार ने अभी तक चुप्पी साधी हुई है.

उन्होंने कहा राज्य से लेकर केंद्र तक हमें  इंडिया गठबंधन को मजबूत करने की जरूरत है ताकि मजदूरों की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा जा सके. उन्होंने आग्रह किया कि जमशेदपुर पश्चिम से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के जीत को सुनिश्चित करने के लिए सभी मजदूर नेता युद्ध स्तर पर लग जायें.

इस मीटिंग में रघुनाथ पांडे अध्यक्ष जुस्को वर्कर्स यूनियन के साथ साथ अमरनाथ तिवारी, गोपाल प्रसाद जायसवाल, ई सतीश कुमार, त्रिवेणी प्रसाद, परशुराम मिश्रा, कमल किशोर अग्रवाल, मनीष कुमार दुबे, मनोज कुमार पांडे रविकांत शुक्ला, पिंटू शर्मा, रुपू भगत, उमेश राय, अखिलेश कुमार राय, बुलबुल कुमार सिंह, टी कुमार ,अजीत महतो आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल