December 22, 2024 5:11 pm

कनाट प्लेस में व्यपारी बैठक में एन.डी.टी.ए. अध्यक्ष ने भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा को व्यपारी सुझाव पत्र सौंपा

एन.डी.टी.ए. अध्यक्ष ने भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा को व्यपारी सुझाव पत्र सौंपा

सोशल संवाद / नई दिल्ली : आगामी  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली भाजपा के संकल्प पत्र निर्माण समिति के संयोजक सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में आज दिल्ली में 17 प्रमुख मार्किट एवं कार्यालय स्थलों पर व्यापारियों एवं कार्यालयों में काम करने वाले लोगों से  संकल्प पत्र 2025 हेतू सुझाव एकत्र किये। इसी श्रृंखला में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कनाट प्लेस पालिका मार्किट के बाहर एन.डी.टी.ए. के व्यापारियों से सांसद मनोज तिवारी एवं प्रवीन खंडेलवाल, दिल्ली भाजपा वरिष्ठ नेता  सरदार अरविंदर सिंह लवली, मीडिया प्रमुख एवं संकल्प पत्र समिति सदस्य प्रवीण शंकर कपूर और मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल की उपस्थिती में संवाद किया।

एन.डी.टी.ए. अध्यक्ष अतुल भार्गव ने वीरेन्द्र सचदेवा एवं अन्य नेताओं को नई दिल्ली के व्यापारियों की समस्याओं से जुड़ा सुझाव पत्र सौंपा।

केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने वी.थ्री.एस. माल, निर्माण विहार में विधायक ओमप्रकाश शर्मा एवं अभय वर्मा और जिलाध्यक्ष संजय गोयल के साथ संकल्प पत्र 2025 को लेकर जनता एवं व्यापारियों से सुझाव लिए।

यह भी पढ़े : दिल्ली के दलित समाज के लिए केजरीवाल की बड़ी घोषणा, विदेश में पढ़ने के इच्छुक छात्रों का पूरा खर्च उठाएगी ‘‘आप’’ सरकार

सांसद कमलजीत सहरावत ने द्वारका सेक्टर 11 स्थित मार्किट में नजफगढ़ जिला अध्यक्ष रमेश सौखंदा एवं महामंत्री संदीप सहरावत के साथ स्थानीय दुकानदारों एवं खरीददारों से भाजपा के संकल्प पत्र 2025 को लेकर चर्चा कर सुझाव एकत्र किए।

सांसद बाँसुरी स्वराज ने करोलबाग के बीकानेरवाला चौक पर दुकान दुकान जा कर भाजपा संकल्प पत्र हेतू सुझाव लिए। उनके साथ करोलबाग जिलाध्यक्ष सुनील कक्कड़, पार्षद मनीष चडढा एवं पार्टी नेता परिक्षीत बागड़ी भी थे।

दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने ग्रीन पार्क मेन मार्किट में कार्यकर्ताओं के साथ संकल्प पत्र हेतू सुझाव एकत्र किए।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल, विधायक अजय महावर एवं चांदनी चौक जिलाध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह ने लाल किला चौक पर लोगों से भाजपा संकल्प पत्र हेतू सुझाव मांगे।

दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत एवं पूर्व विधायक अनिल शर्मा ने प्रिया शापिंग कॉम्प्लेक्स, वसंत विहार में युवाओं से संकलप पत्र हेतू सुझाव एकत्र किए।

भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने आई.टी.ओ. पर संकल्प पत्र समिती सदस्य नीतू डबास एवं प्रदेश प्रवक्ता शुभेनदू अवस्थी ने मंडी हाउस पर विभिन्न कार्यालयों के कर्मियों से संकल्प पत्र हेतू सुझाव एकत्र किए।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल ने दुबाई फेस्ट की तर्ज पर दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय व्यापर मेला लगाने का वादा किया था वो सपना ही रह गया पर भाजपा सरकार इसे पूरा करेगी। उन्होने कहा कि पिछले 10 सालों में विकास के नाम पर सिर्फ झूठ परोसा गया है और दिल्ली के लोगों  का कसूर सिर्फ इतना है कि इन्होने एक ऐसे मुख्यमंत्री को चुना है जो सिर्फ शराब मुफ्त कर सकता है और कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस एक ऐसी योजना है जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से शुरू की, फिर इसे ही गुड गवर्नेंस की परिभाषा बना पूरे देश को दी है और अब हम दिल्ली वालों गुड गवर्नेंस देंगे।

लाल खुराना और साहिब सिंह वर्मा के मुख्यमंत्री रहते जो विकास उधोगिक विकास हुआ उसके बाद कोई काम नहीं हुआ है। दिल्ली को समझने के लिए दिल से समझना होगा। इसलिए जो भी हमें सुझाव मिलेगा उसका हम अपने संकल्प पत्र में लाने की ही कोशिश नहीं करेंगे बल्कि सरकार आते ही उसे पूरा करने का काम भी भाजपा की सरकार करेगी।

सचदेवा ने कहा कि भाजपा सरकार चाहती है दिल्ली एक मॉडल सिटी बने और आने वाले भविष्य में इसपर लोगो को गर्व हो। क्या हम उस दिल्ली पर गर्व करेंगे जिसमें बिजली के करेंट लगने से बच्चों की जान चली जाती है। एक बिजली बिल भरने में जो घोटाले किए जा रहे हैं वह अरविंद केजरीवाल के चार्ज है और वह ईमानदार दिल्ली वालो से वसूल कर रहे हैं। इस दिल्ली को बेहतर दिल्ली बनाने का संकल्प भाजपा ने दिल्ली वालो के साथ मिलकर लिया है। गुजरात के गुड गवर्नेंस का मॉडल हम दिल्ली में भी लागू करेंगे।

केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि 2013 से पहले जब समाजिक कार्यों में अरविंद केजरीवाल एंड कम्पनी जुड़ी थी तो उन्होंने बताया कि राजनीति नहीं करनी और फिर जब राजनीति में आए तो उन्होंने बताया कि राजनीति में बहुत भ्रष्टाचार है इसलिए अब राजनीति में आकर एक भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति की शुरुआत करनी है। आज स्थिति यह है कि चाहे व्यापारी हो या फिर कोई अन्य वर्ग केजरीवाल सरकार ने सभी को सिर्फ लूटने का काम किया है और दिल्ली की जनता एक स्वर में कह रही है – अब नहीं सहेंगे बदल कर रहेंगे।

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में जहाँ भी हम जा रहे हैं वहाँ सब यही पूछ रहे हैं कि आख़िर कब तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली को बर्बाद करते रहेंगे।  ऐसी अवाज हमें हर जगह सुनाई देती है कि आख़िर दिल्ली कब तक सहन करे। उन्होंने कहा कि भाषण तर्क और झूठे वायदे बहुत हो चुके इसलिए अब इसका एक हल निकालना ज़रूरी है क्योंकि पूरी दुनिया एक उम्मीद के साथ भारत की ओर  देख रहा है और हम देश की राजधानी में रहकर भी अपने साँसो में आपातकाल लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं 44 रात दिल्ली की झुग्गियों में बिता चुका हूं और कह सकता हूं हर जगह दिल्ली की केजरीवाल सरकार से लोग त्रस्त है। देश के सुप्रीम कोर्ट ने भी यह माना है कि अरविंद केजरीवाल अब सीएम बनने लायक़ नहीं है।  नया पिछले 10 सालों में कुछ नहीं हुआ है सिर्फ़ हुआ है तो वायदे। दिल्ली में जो स्कूल हॉस्पिटल कॉलेज साहिब सिंह वर्मा और मदन लाल खुराना द्वारा बनाया गये वही आज भी सहारा हैं।

कमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली का व्यापारी वर्ग पिछले 10 सालों से अरविंद केजरीवाल की सरकार से पूरी तरह से त्रस्त है और दिल्ली में आज व्यापार करना काफी मुश्किल है। अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों के लिए किसी भी तरह का ना तो पिछले 10 सालों में कोई व्यवस्था बनाई और ना ही कोई नया बाजार ही बनाया जिससे व्यापारियों को स्पेस मिले।

प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह बजारो का एक बार फिर से ब्यूटीफिकेशन करेंगे लेकिन हमें बताते हुए बहुत शर्म और दुख हो रहा है कि उन मार्केट में एक भी कील नहीं लगी और ना ही महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है। कोविड में जो हमारे व्यापारी मृत्यु हो गई है उनके उपर टैक्स लगाएं जा रहे हैं। यह अरविंद केजरीवाल का निजाम है जिन्होंने 10 सालों में व्यापारियों को सिर्फ लूटने का और उन्हें टेक्स में डुबोने में लगी हुई हैं। इस सरकार का फोकस व्यापारियों या दिल्ली के विकास में नहीं बल्कि शराब की दुकानें खोलने में हैं।

प्रवीण खंडेलवाल ने कहा अगर पहली बार रेहड़ी पटरी वालों की सुध किसी ने ली तो वाह केंद्र की मोदी सरकार है जिन्होंने स्वनिधि योजना लेकर सबको रोजगार देने का काम किया। अरविंद केजरीवाल की तरह कोई भी योजना लागू नहीं करते हैं और फिर उसके लिए इनके पास पैसा नहीं होता हैं। आज पहली बार दिल्ली की सरकारी योजना 21000 करोड़ के घाटे में आ गई है और पिछले 10 सालों में ना कोई स्कूल बना ना ही कोई सड़के बनाई गई। इसलिए दिल्ली को बेहतर दिल्ली बनाने के लिए आपके सभी सुझाव का हम स्वागत करते हैं।

बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली की जनता के बीच हम वीडियो  वैन और अपने संकल्प को लेकर पहुंच रहे हैं। वीडियो के माध्यम से केजीरवाल के कुशासन का प्रचार कर रहे हैं। दिल्लीवालों के सुझाव लेकर हम एक ऐसा संकल्प पत्र बनाने जा रहे हैं जो दिल्लीवासियों के हितों में और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेगा। हमारा मेनिफेस्टों दिल्ली को एक नई दिल्ली के रुप में बदलेगी और भ्रष्टाचार जो केजरीवाल सरकार के शासन में चरम पर है उसे मुक्त करेगी।

सरदार अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की स्थिति बदतर कर दी है और आज दिल्ली में रह रहे लोगों का जीवन सात सात साल कम सो चुका है।  उन्होंने कहा कि जो अरविंद केजरीवाल  पिछले 10 सालों से यह कहते रहे हैं कि मुझे यह काम नहीं करने दिया गया वह काम नहीं करने दिया गया वह आने वाले पाँच सालों में भी वही पुरानी बातें करेंगे तो ऐसे बहानेबाज़ी मुख्यमंत्री और ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार को अब दिल्ली नहीं सहने वाली है और इस बार सत्ता परिवर्तन के मूड में पूरी दिल्ली है।

एनडीएमसी के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने एक मेमोरेंडम दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा को सौंपा और अपनी तीन प्रमुख मुद्दों से सबको अवगत कराया और कहा कि प्रॉपर्टी टैक्ट जो 27 फीसदी एनडीएमसी ले लेती है उसको लेकर हमारा सुझाव किया है वन सिटी वन टेक्स्ट हो जाए तो बेहतर हैं।  एनडीएमसी एरिया में चेंज के लिए अनुमति  लेने के लिए 6 महीने तक का समय लग जाता है इसलिए उसमें कुछ बदलाव हो और साथ ही पार्किंग को लेकर जो समस्या है उसका निपटारा किया जाए।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर