सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी थाना से मात्र एक किलोमीटर की दुरी पर बालागोड़ा ग्रामपंचायत क्षेत्र के डब्ल्यू हार्टिग चौक निकट से स्ट्रीट सोलर लाईट को चोर पाईप समेत काट कर ले गए। स्ट्रीट लाईट चोरी की शिकायत बालागोड़ा ग्रामपंचायत के सरपंच गौरी खुटिया ने लिखित शिकायत बोलानी थाने मे बीते 4अप्रैल 2025को मौखिक रूप से दी थी।पुनः सरपंच द्वारा 8/4/2025 को लिखित रूप से बोलानी थाने मे शिकायत दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े : राष्ट्रीय साधारण सभा में नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित
परंतु दस दिन बीत जाने के बाद भी चोर का पता नही लगा पाई बोलानी पुलिस। विदित हो कि बालागोड़ा ग्रामपंचायत के विभिन्न स्थानो ,विभिन्न धार्मिक स्थलों आदि मे 269सोलर स्ट्रीट लाईट लगाई गई थी।