December 7, 2024 2:30 pm

गुवाली स्थित जे.एस.डबलू द्वारा संचालित नुवागाँव लौह अयस्क खादान गेट निकट स्थानीय क्षेत्रवासियो ने रोजगार की मुद्दे को लेकर घंटो जाम किया

सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट- संजय सिन्हा) : जोड़ा प्रखंड के गुवाली पंचायत क्षेत्र मे स्थित  जे एस डबलू संचालित नुवागाँव लौह अयस्क खादान के मुख्य गेट निकट सैकड़ो स्थानीय क्षेत्रवासियो ने घंटो  घेराव किया।जे एस डबलू कंपनी पर जनसुनवाई के समय क्षेत्रो की मूलभूत समस्याओं ,रोजगार देनै के वादा से मुकर जाने का आरोप लोगो नै लगाया।

उपस्थित लोगो नै कहा कि खादान मे लोडिंग के लिए आऐ भारी मालवाहक गाड़ियों को सर्विस रोड़ पर घंटो खड़ा रख कर सड़क को अवरूद्ध किया जाता है।गुवाली निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 520के सर्विस रोड़ के किनारे पंचायत आँफिस, बैक,के साथ साथ स्कूल भी है।जे एस डबलू कंपनी के खादान मे लोडिंग के लिए आऐ गाड़ियों के खड़े रहनै सै मार्ग अवरुद्ध होता है।स्थानीय लोगो ने जे एस डबलू प्रबंधक को मुख्य समस्याओं से संबंधित माँग पत्र सोपकर जल्द निदान करनै को कहा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट