सोशल संवाद/डेस्क/Neeraj Chopra: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। पोलैंड डायमंड लीग से पीछे हटने के बावजूद उन्होंने डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नीरज के साथ त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वाल्कोट और जर्मनी के जूलियन वेबर भी फाइनल में पहुंच चुके हैं। डायमंड लीग 2025 का फाइनल मुकाबला 27 और 28 अगस्त को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: टी20 एशिया कप से पहले टीम इंडिया का चयन, गिल या सैमसन, किसकी होगी जगह
पिछले साल नीरज चोपड़ा को फाइनल में एंडरसन पीटर्स से मात्र 0.01 मीटर के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था और वह दूसरे स्थान पर आये थे। 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया में होने वाले डायमंड लीग में नीरज और पाकिस्तान के अरशद नदीम आमने-सामने होने वाले थे, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने अंतिम समय में प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया। बता दें सिलेसिया डायमंड लीग के बाद जारी नई रैंकिंग के अनुसार, नीरज चोपड़ा 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
केशोर्न वाल्कोट 17 अंकों के साथ पहले और जूलियन वेबर भी 15 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। नीरज चोपड़ा ने अब तक खेले गए दो डायमंड लीग मुकाबलों में एक में खिताब जीता और दूसरे में रनर-अप रहे। नीरज ने आखिरी बार बेंगलुरु में आयोजित नीरज चोपड़ा क्लासिक में हिस्सा लिया और गोल्ड मेडल जीता था । वहीं दोहा डायमंड लीग में उन्होंने सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 90.23 मीटर थ्रो किया और 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था ।
हालांकि वह जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद पेरिस डायमंड लीग में 88.16 मीटर की थ्रो के साथ उन्होंने खिताब अपने नाम किया। डायमंड लीग फाइनल के बाद नीरज चोपड़ा का अगला बड़ा लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप होगा, जो 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में खेली जाएगी। यहां नीरज अपना खिताब डिफेंड करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।








