सोशल संवाद/डेस्क/Neeraj Singh Murder Case: झारखंड के सबसे बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड पर बुधवार को लोअर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। अदालत ने पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। इस निर्णय के बाद झरिया और पूरे धनबाद में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। 2017 में हुए इस सनसनीखेज मामले ने पूरे कोयलांचल को हिला कर रख दिया था। 21 मार्च की शाम नीरज सिंह अपनी कार से रघुकुल लौट रहे थे, तभी स्टील गेट के पास बाइक सवार हमलावरों ने उनकी गाड़ी को गोलियों से छलनी कर दिया था।

यह भी पढ़ें: जम्मू में 296 मिमी बारिश, 115 साल का रिकॉर्ड टूटा:पंजाब के गुरदासपुर में 400 स्टूडेंट्स-टीचर्स फंसे
इस हमले में नीरज सिंह, उनके ड्राइवर, अंगरक्षक और सहयोगी की मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना की जांच के बाद कुल 12 लोगों पर चार्जशीट दाखिल की थी, जिनमें संजीव सिंह समेत कई बड़े नाम शामिल थे। हालांकि, अभी भी छह आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। फैसले से पहले सिंह मेंशन और रघुकुल दोनों ही पक्षों में टेंशन साफ नजर आई।
कोर्ट का आदेश सुनने के बाद समर्थकों ने राहत की सांस ली। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया और गड़बड़ी रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए है। यह फैसला सिर्फ एक आपराधिक मामले तक सीमित नहीं है, बल्कि ये झरिया की राजनीति और कोयलांचल की सामाजिक संतुलन पर भी बड़ा असर डाल सकता है।








