December 18, 2024 3:53 pm

NEET 2024 : एनटीए ने रद्द किया 1563 बच्चों का स्कोरकार्ड, अब दोबारा होगी परीक्षा

सोशल संवाद/डेस्क : NEET परीक्षा परिणाम को लेकर मेडिकल फील्ड में बवाल मचा हुआ है. सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर छात्रों एनटीए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2024 में छात्रों को मिले ग्रेस मार्क को हटा दिया है. एनटीए ने कहा कि कि ग्रेस मार्क लाने वाले 1563 छात्रों का स्कोर कार्ड रद्द कर दिया गया है. परीक्षा में ग्रेस मार्क प्राप्त करने वालें छात्रों के लिए दुबारा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. अगर उस परीक्षा में छात्र नहीं शामिल होते हैं तो उनके स्कोर कार्ड में बिना ग्रेस मार्क वाला अंक ही रहेगा.

एनटीए के अनुसार अब 30 जून को इस परीक्षा का परिणाम जारी होगा. आपको बता दें कि परीक्षा के परिणाम आने के बाद इसपर उस वक्त विवाद शुरू हुआ जब एक साथ 67 बच्चों को कुल अंक 720 मिले थे. इसके बाद परीक्षा परिणाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर थी, जिसमें से ग्रेस मार्क्स, री-एग्जाम और परीक्षा कैंसिल वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे ने ग्रेस मार्क्स को लेकर याचिका दायर की थी. एसआईओ के सदस्य अब्दुल्ला मोहम्मद फैज, और डॉ. शेख रोशन मोहिद्दीन और नीट उम्मीदवार जरीपिति कार्तिक की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर