October 5, 2024 10:17 pm

NEET 2024 : एनटीए ने रद्द किया 1563 बच्चों का स्कोरकार्ड, अब दोबारा होगी परीक्षा

सोशल संवाद/डेस्क : NEET परीक्षा परिणाम को लेकर मेडिकल फील्ड में बवाल मचा हुआ है. सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर छात्रों एनटीए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2024 में छात्रों को मिले ग्रेस मार्क को हटा दिया है. एनटीए ने कहा कि कि ग्रेस मार्क लाने वाले 1563 छात्रों का स्कोर कार्ड रद्द कर दिया गया है. परीक्षा में ग्रेस मार्क प्राप्त करने वालें छात्रों के लिए दुबारा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. अगर उस परीक्षा में छात्र नहीं शामिल होते हैं तो उनके स्कोर कार्ड में बिना ग्रेस मार्क वाला अंक ही रहेगा.

एनटीए के अनुसार अब 30 जून को इस परीक्षा का परिणाम जारी होगा. आपको बता दें कि परीक्षा के परिणाम आने के बाद इसपर उस वक्त विवाद शुरू हुआ जब एक साथ 67 बच्चों को कुल अंक 720 मिले थे. इसके बाद परीक्षा परिणाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर थी, जिसमें से ग्रेस मार्क्स, री-एग्जाम और परीक्षा कैंसिल वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे ने ग्रेस मार्क्स को लेकर याचिका दायर की थी. एसआईओ के सदस्य अब्दुल्ला मोहम्मद फैज, और डॉ. शेख रोशन मोहिद्दीन और नीट उम्मीदवार जरीपिति कार्तिक की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी