---Advertisement---

NEET विवाद- सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस,कहा- धोखाधड़ी से डॉक्टर बना व्यक्ति खतरनाक

By Tamishree Mukherjee

Updated On:

Follow
NEET विवाद- सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में NEET UG विवाद पर ग्रेस मार्क्स से जुड़ी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। अदालत ने कहा, ‘अगर किसी की ओर से 0.001% भी लापरवाही हुई है तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए। बच्चों ने परीक्षा की तैयारी की है, हम उनकी मेहनत को नहीं भूल सकते हैं।’

यह भी पढ़े : सरकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान! अब देर से कार्यालय पहुंचना पड़ेगा भारी; केंद्र सरकार ने दी ये चेतावनी

बेंच ने सरकार और NTA से यह भी कहा कि कल्पना कीजिए कि सिस्टम के साथ धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति डॉक्टर बन जाता है, वह समाज के लिए और भी ज्यादा खतरनाक है। इससे पहले 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने इसी तरह की टिप्प।णी कर ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) की परीक्षा रद्द की थी।

तब कोर्ट का कहना था, ‘एक भी फर्जी डॉक्टीर बनता है तो पूरी परीक्षा रद्द होनी चाहिए। इस बात के सबूत हैं कि परीक्षा में इलेक्ट्रा निक डिवाइसेज का इस्तेूमाल हुआ है, लेकिन कितने स्टू्डेंट्स ने इसका इस्ते्माल किया, ये नहीं कहा जा सकता। ऐसे में परीक्षा रद्द करना जरूरी है।’

4 याचिकाओं को 8 जुलाई को सुनवाई

जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवी भट्‌टी की वैकेशन बेंच ने इस मामले से जुड़ी 4 याचिकाओं को 8 जुलाई को सुनवाई के लिए लिस्ट कर दिया गया है। वकीलों से भी उसी दिन सभी मामलों पर बहस करने के निर्देश दिए हैं। 4 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET का रिजल्ट घोषित किया था। पहली बार ऐसा हुआ है जब 67 कैंडिडेट को 720 में से 720 नंबर मिले हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट