सोशल संवाद/डेस्क/Neet PG Result 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने मंगलवार देर शाम NEET PG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया था। आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर घोषित नतीजों में डॉ. पूशन मोहापात्रा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर टॉप किया है। बता दें उन्होंने अपने प्रथम [रॉयस में रैंक 1 की पोजीशन हासिल कर ली है।
यह भी पढ़ें: Bihar Police Vacancy 2025: बिहार पुलिस में आवेदन करना का अंतिम मौका
कटक के SCB मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से MBBS पूरा करने वाले डॉ. पूशन इस समय हाउस सर्जन हैं। उन्होंने 2019 से 2024 तक MBBS की पढ़ाई और इंटर्नशिप वहीं से पूरी की. नौकरी के साथ-साथ तैयारी करते हुए उन्होंने पहले ही प्रयास में नीट पीजी परीक्षा में 800 में से 707 अंक हासिल किए है। रिजल्ट के खास पल को डॉ. पूशन ने अपनी मां के साथ साझा किया, उन्होंने बताया कि रिजल्ट चेक करते समय मां उनके पास ही थीं और सबसे पहले उन्होंने ही नतीजा देखा और यह उनके जीवन का सबसे यादगार क्षण बन गया।
आपको बता दें अब सभी अभ्यर्थियों की निगाहें एडमिशन प्रक्रिया और कॉलेज चयन पर टिकी हैं। टॉप रैंकर्स अपने सपनों की स्पेशलाइजेशन और बेहतरीन संस्थान चुनने को लेकर उत्साहित हैं। डॉ. पूशन के लिए यह सफलता सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि मेडिकल करियर की नई शुरुआत है।








