---Advertisement---

NEET UG 2025 परीक्षा की तिथि जारी, 4 मई को होगी परीक्षा

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2025) परीक्षा की तिथि जारी कर डी गई है। नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई को किया जाएगा। एनटीए की ओर से जारी नीट यूजी 2025 ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि 1 मई 2025 है। परीक्षा में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य होता है।

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीट यूजी 2025 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा।इसके बाद होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।, इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट करने के बाद अब ऐड्मिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकेगा।

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए इस साल जहां 24.06 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है , अनुमान है कि 22 से 22.5 लाख कैंडिडेट्स इस बार परीक्षा देंगे, जो पिछले साल की तुलना में एक लाख कम है। इसका मतलब है कि इस बार कॉम्पिटिशन भी कम होगा। इस साल कुल 1.20 लाख एमबीबीएस सीट्स हैं, ऐसे में एक सीट के लिए करीब 19 कैंडिडेट्स के बीच मुकाबला होगा, जबकि पिछले साल यह संख्या 20.30 थी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट