सोशल संवाद/डेस्क: Neet UG 2025 के तीसरे राउंड के लिए कैंडिडेट्स के पास अपनी पसंद की सीट चुनने का आखिरी मौका है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने च्वॉइस फिलिंग की समयसीमा 16 अक्टूबर 2025 शाम 4 बजे तक बढ़ा दी है। इस राउंड में नई सीटों के जुड़ने के बाद उम्मीदवार कॉलेज और कोर्स की अपनी प्राथमिकता तय कर सकते हैं। तीसरे राउंड का रिजल्ट 18 अक्टूबर 2025 को जारी होगा।

यह भी पढ़ें: UGC NET 2025: दिसंबर सत्र की परीक्षा तारीख जारी, 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगा एग्जाम
च्वॉइस फिल करने के लिए MCC पोर्टल पर लॉगिन करें। आवेदन संख्या और पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद उपलब्ध कॉलेज और कोर्स की लिस्ट देखें। सीट उपलब्धता, स्टेट और पर्सनल पसंद को ध्यान में रखते हुए चयन करें और समय पर लॉक करें।
नीट UG 2025 के तहत ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा दोनों के लिए दाखिला उपलब्ध है। सीट आवंटन के बाद आवश्यक शुल्क जमा करें और तय समय पर कॉलेज में रिपोर्ट करें। स्कोरकार्ड, आवंटन पत्र और पहचान प्रमाण जमा करना अनिवार्य है। यदि आवंटित सीट संतोषजनक नहीं है तो आगे के राउंड के विकल्पों की जानकारी लेकर अगला राउंड चुन सकते हैं।








