September 27, 2023 12:41 am
Advertisement

डेंगू की जांच में हो रही लापरवाही , प्राइवेट पैथालॉजी लैब वसूल रहे हैं 1000 रुपए

Advertisement

सोशल संवाद / डेस्क : जमशेदपुर में डेंगू का प्रकोप महामारी का रूप लेता जा रहा है। 2017 के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज मिले हैं। इस स्थिति का फाय साल वहीं शहर के प्राइवेट पैथोलॉजी लैब में डेंगू जांच के लिए मरीजों से मनमाना वसूली की जा रही है। जांच के लिए 1000 रुपए तक लिए जा रहे हैं। जल्दी रिपोर्ट पाने के लिए लोग महंगी जांच कराने को मजबूर हैं । अब तक पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के 435 मरीज मिल चुके हैं, जबकि तीन लोगों की जान भी जा चुकी है।

जुलाई से डेंगू का असर शहर में दिखाई देना शुरू हो गया था। हल्की बुखार, सर्दी खांसी होने पर एहतियात के तौर पर डॉक्टर डेंगू जांच कराने को अनिवार्य बता कर जांच करा रहे हैं। निजी पैथोलॉजिकल जांच की दर का कोई तय पैमाना नहीं है। डेंगू के पॉजिटिव या निगेटिव की रिपोर्ट बताने के लिए किट का उपयोग किया जाता है। दैनिक भास्कर रिपोर्टर 10 अलग-अलग इलाके में संचालित निजी पैथालॉजिकल लैब में डेंगू मरीज बनकर गए तो पता चला कि कहीं भी जांच की दर एक समान नहीं है।

जमशेदपुर में 3 डेंगू मरीजों की मौत से लोग डरे हुए हैं

Advertisement

डेंगू से अब तक शहर के तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में एक 37 वर्षीय युवक भी शामिल है। जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक डेंगू के 428 मरीज मिले हैं। अस्पताल आने वाले अधिकतर मरीज हाई फीवर, दर्द आदि से पीड़ित हैं।

सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच व इलाज नि:शुल्क

निजी पैथोलाॅजी लैब में भले ही डेंगू की जांच के लिए भारी भरकम पैसे लिए जा रहे हैं, लेकिन सरकारी अस्पतालों में यह नि:शुल्क है। जिला सर्विलांस विभाग के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. अशद ने कहा कि शहर के सभी निजी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी डेंगू संदिग्ध मरीजों का सैंपल विभाग को भेंजे, ताकि उसकी जांच के साथ शहर में डेंगू की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सके।सरकारी अस्पतालों में अन्य बीमारियों की तरह डेंगू की जांच व इलाज पूरी तरह से नि:शुल्क है। शहर के सभी निजी अस्पतालों को शनिवार को भी विभाग की ओर से रिमाइंडर भेजकर डेंगू के सभी संदिग्ध मरीजों का सैंपल भेजने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement

मनमनी करने वालों पर कार्रवाई होगी, डेंगू की जांच दर होगी तय – मंत्री

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा – डेंगू जांच के चार्ज को लेकर मुझे भी लगातार शिकायत मिल रही है। मैं खुद इस मामले को देख रहा हूं और मैं खुद डेंगू के नाम पर मनमानी वसूली करने वालों की औचक निरीक्षण कर जांच करूंगा। जहां भी गड़बड़ी मिलेगी उस लैब को क्लिनीकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सील कर दिया जाएगा। जिस तरह कोरोना के समय रेट निर्धारित किया गया था डेंगू जांच के लिए भी पूरे प्रदेश के लिए जल्द ही एक रेट तय कर दिया जाएगा।जमशेदपुर में डेंगू की लगातार मॉनिटरिंग हो रही है और हर तरह की सुविधा आम मरीजों को मिले इसके लिए डीसी, सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

 

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें