November 21, 2024 6:50 pm

ना धोनी ना ऋतुराज बल्कि इस खिलाड़ी के वजह से जीती CSK

सोशल संवाद/डेस्क : आईपीएल 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सीएसके की टीम 6 विकेटों से मैच जीत लिया। और बढे ही शानदार तरीके से चेन्नई की टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शुरुआत बेहद खराब हुई है। मुकाबले के दौरान सीएसके के गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह भी पढ़े :छठी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के समापन के पहले दिन हुए छह फाइनल

इस मुकाबले में टॉस जित कर RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलुरु को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई थी उन्होंने शुरुआती 2 ओवर में तीन चौके जमा दिए थे. लेकिन चेंनेई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू कर रहे राचीन रविन्द्र ने रनिंग कैच लपक कर फाफ डु प्लेसिस को चलता किया।  आपको बतादे RCB ने पारी की आखिरी बॉल पर विकेट गंवाया। यहां विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने अनुज रावत को बैटिंग एंड पर रनआउट किया। अनुज 25 बॉल पर 48 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए और CSK को 174 रन का टारगेट दिया।

174 रनों के टारगेट का सामना करते हुए CSk के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने अपनी टीम को जित दिलाने के लिए शानदार लय  में शुरुआत करते  हुए  मैदान पर चौके से खता खोला और इनका साथ निभा रहे रचींन रविन्द्र ने भी गजब की ओपनिंग की जिसमे उन्होंने 2 बाउंड्री जमाई। जिसमे एक चौका और एक चक्का था

इस मुकाबले में एक ऐसे खिलाड़ी ने जिन्हें मौका मिला तो उन्होंने चौका जमा दिया जी हाँ हम बात कर रहे है CSK के मुस्ताफ‍िजुर रहमान की जिन्होंने 4 विकेट और 29 रन दे कर अपनी काबिलियत पेश, की लेकिन ऐसा ये नही कर पते अगर इनको मथिश पथिराना की जगह नही लिया जाता तो माथिशा की इंजरी मुस्ताफ‍िजुर रहमान के लिए काबिलियत को पेश करने की वाजग बनी. इसके बाद रच‍िन रवींद्र और श‍िवम दुबे ने बल्लेबाजी में जौहर दिखाया. अंत में इम्पैक्ट प्लेयर बनकर मैदान में उरते श‍िवम दुबे ने 34 रनों की नॉट आउट पारी खेलकर दिखाया कि वो हमेशा RCB के ख‍िलाफ चलते हैं. रवींद्र जडेजा 25 रन पर  नोट आउट लौटे और csk की टीम 174 रनों के टारगेट को पूरा किया  

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल