---Advertisement---

ओली देश छोड़कर भागे या हुए अंडरग्राउंड, सुलग रहा नेपाल, प्रदर्शनकारी बेकाबू

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Nepal Parliament Violence 2025

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Nepal Parliament Violence 2025: काठमांडू की सड़कों पर आग लगी है. संसद भवन धधक रहा है. नेताओं के घर जलाए जा रहे हैं. राजधानी की गलियों में सिर्फ गुस्से की गूंज सुनाई दे रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कई हेलीकॉप्टर काठमांडू एयरपोर्ट पर खड़े दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: प्रत्येक पूजा पंडाल का हो सत्यापन, मूर्ति विसर्जन का रूट होगा निर्धारित, अश्लील गीतों पर रहेगी रोक

दावा है कि ये हेलीकॉप्टर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और उनके करीबी मंत्रियों के लिए तैयार रखे गए थे ताकि हालात बेकाबू होते ही वे नेपाल छोड़कर भाग सकें. लोग इस घटना को बांग्लादेश से जोड़कर देख रहे हैं, जब पिछले साल शेख हसीना को उग्र प्रदर्शनों के बीच देश छोड़ना पड़ा और उन्होंने भारत में शरण ली थी. सवाल अब ये है कि ओली आखिर कहां गए?

Nepal Parliament Violence 2025: ओली की कुर्सी गई, पब्लिक का गुस्सा नहीं

सोमवार को 19 प्रदर्शनकारियों की मौत और सैकड़ों के घायल होने के बाद मंगलवार को ओली ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंप दिया. यह उनका चौथा कार्यकाल था जो महज 14 महीने ही चल सका. अपनी मुखर राष्ट्रवादी छवि और विकास के दावों के बावजूद वे युवाओं का गुस्सा झेल नहीं पाए.

Nepal Parliament Violence 2025: भारत ने जताई चिंता, उड़ानों पर असर

भारत ने तुरंत अपने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी और नेपाल की यात्रा फिलहाल स्थगित करने को कहा. विदेश मंत्रालय ने साफ कहा कि वह नेपाल की हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रख रहा है. नेपाल में हालात इतने बिगड़े कि एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइनों ने दिल्ली-काठमांडू की उड़ानें रद्द कर दीं. एयरपोर्ट तक को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version