December 27, 2024 4:34 am

Netflix की इस साल की आई सबसे बेस्ट सीरीज . पठान टाइगर 3 और गदर 2 जैसी 10 फिल्में भी फ्लॉप है इस सीरीज के सामने

सोशल संवाद \ डेस्क : Netflix  पर ‘द रेलवे मैन’  रिलीज़ हो गया है ये सीरीज भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है आपने इससे पहले भी कई फिल्मे और वेब सीरीज सत्य घटना पर आधारित देखा होगा लेकिन मेरा चैलेंज है की जब आप इस सीरीज को देखना शुरू करेंगे तो अब तक की सारी किरदारों को भूल जायेंगे जिस तरीके से सभी कलाकारों ने अभिनय किया है, लगता है चालीस साल पहले घटी घटना की हर वेदना आंसू को आप खुद पर महसूस करेंगे | वास्तविक घटनाओं पर आधारित एक वेब सीरीज़ ने दर्शकों को अपनी ओर मोहित करने में कितनी माहिर हो सकती है ये इसका बेहतरीन उदहारण है।स्क्रीनप्ले और निर्देशन का तालमेल बिलकुल सही था, और इस चार-एपिसोड वाले सीरीज़ में हर किसी दिल को छू जाने वाली दास्तानें हैं – भावनाएँ, अभिनय, स्टारकास्ट, और निर्देश, सब कुछ बेहद ब्रिलियंट था।

ये भी पढ़े : ये कंटेस्टेट बना बिग बॉस हाउस का किंग, ट्रॉफी जीतने की भी पूरी उम्मीद 

इसे देखना सिर्फ एक मनोरंजन का कारण नहीं है, बल्कि यह एक अनदेखा चेप्टर है भोपाल गैस त्रासदी का, जिसे हम अब तक सही से समझ नहीं पा रहे थे।इसे देखने के बाद, मेरा कहना है कि सालों के बाद Netflix ने एक बेहतरीन ओरिजनल हिंदी कंटेंट लाया है,  इस सीरीज़ का स्टारकास्ट काफी बेहतरीन है -बाबिल खान अपने पिता इरफ़ान खान की छाया में चमकते हैं, केके मेनन ने सीरीज़ को जीवंत बनाया है,  दिव्येंदु का अद्वितीय अभिनय ने दिल को छू लिया है, और माधवन का प्रभावशाली दृष्टिकोण भी बड़ा योगदान है। समग्र रूप से, यह एक शानदार सीरीज़ है जो आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। इस सीरीज़ ने हमें वो वक्त दिखाया है जब हमारे देश में हुए एक अद्वितीय घटना का पर्दा उठा जा रहा है, और उसे समझने का प्रयास किया जा रहा है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर