---Advertisement---

ममता बोली- बंगाल में नया वक्फ कानून लागू नहीं होगा:जम्मू-कश्मीर विधानसभा में लगातार तीसरे दिन हंगामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस-भाजपा विधायकों में धक्का-मुक्की

By Riya Kumari

Published :

Follow
New Waqf law will not be implemented in Bengal

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : नए वक्फ कानून पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि ये कानून पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा- सभी समुदायों को सुरक्षा प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। मैं अल्पसंख्यक समुदायों से अपील करती हूं कि वे राजनीतिक उकसावे में न आएं। ममता ने आगे कहा कि जब तक पश्चिम बंगाल में ममता दीदी है, आप की संपत्ति की रक्षा करेगी। अगर हम साथ हैं, तो हम सब कुछ जीत सकते हैं और दुनिया को जीत सकते है दुनिया को यह संदेश दें।

यह भी पढ़े : वक्फ कानून पर पूरे देश की मुहर, मुस्लिम समाज के लिए ऐतिहासिक कदम: जगदंबिका पाल

इधर, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को लगातार तीसरे दिन नए वक्फ कानून पर हंगामा हो रहा है। विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और भाजपा के विधायकों के बीच हाथापाई हो गई। विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

NC विधायक नए कानून पर चर्चा की मांग कर रहे थे, दूसरी ओर भाजपा विधायक विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। सदन में दोनों आमने-सामने आ गए। विधानसभा में 7 अप्रैल को NC मेंबर्स ने कानून की कॉपी फाड़ी थी। 8 अप्रैल को भी NC और भाजपा विधायकों के बीच झड़प हुई थी।

वक्फ संशोधन कानून लोकसभा-राज्यसभा से पास होने के बाद 8 अप्रैल से देश में लागू कर दिया गया है। इसकी संवैधानिकता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 12 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई के लिए तैयार है। तारीख अभी नहीं तय की है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में लगातार तीसरे दिन हंगामा

मंगलवार को NC और भाजपा विधायकों के बीच धक्का-मुक्की हुई थी।

  • 7 अप्रैल: NC के विधायक ने सदन में वक्फ कानून की कॉपी फाड़ दी। एक NC विधायक ने अपनी जैकेट फाड़कर सदन में लहराई। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्रवाई पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। NC समेत अन्य दलों ने वक्फ कानून के खिलाफ रेजोल्यूशन लाने की बात कही थी।
  • 8 अप्रैल: मंगलवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के विधायकों ने सदन में बिल पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान NC और भाजपा विधायकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
  • 9 अप्रैल: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने नए कानून पर चर्चा की मांग की। सदन में भाजपा विधायकों से बहस हुई।

भाजपा का आरोप- AAP विधायक ने हिंदुओं पर गलत टिप्पणी की

भाजपा ने आरोप लगाया है कि AAP विधायक मेहराज मलिक के हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा- हिंदू तिलक लगाते हैं लेकिन पाप करते हैं। इसका भाजपा विधायकों ने कड़ा विरोध जताया। भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने मलिक की निंदा करते हुए कहा कि यह हिंदुओं का अपमान है। वहीं, मलिक ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---