December 22, 2024 11:44 pm

New Zeland के बल्लेबाजो ने Pakistan के गेंदबाजो को खूब धोया

सोशल संवाद/ डेस्क :  वर्ल्ड कप 2023 के 35वे मुकाबले में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें भिड़ी है वही न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी. आपको बतादे कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. करो या मरो के इस मैच में पाकिस्तान को सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए 402 रन बनाने होंगे. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र 108, केन विलियमसन ने 95 और ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेली.वही दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट झटके.

पाकिस्तान  के प्रमुख गेंदबाज शाहीन अफरीदी और राहिस रऊफ काफी मंहगे साबित हुए. शाहीन अफरीदी के 10 ओवर में कीवी बल्लेबाजों ने 90 रन बटोरे. जबकि हारिस रऊफ के 10 ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 85 रन बना डाले. वहीं, न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

बहरहाल, सोशल मीडिया पर शाहीन अफरीदी और हरिस  रऊफ का खूब मजाक बन रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तानी गेंदबाजी पर लगातार मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि यह नंबर-1 बॉलिंग अटैक नहीं बल्कि ‘लंबर-1 बॉलिंग अटैक है.’

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर