---Advertisement---

बिहार में कई ठिकानों पर NIA की रेड, AK-47 तस्करी को लेकर छापेमारी

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को नागालैंड से AK-47 लाकर बिहार में बेचने के मामले में वैशाली, हाजीपुर और मोतिहारी में बड़ी छापेमारी की. यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर में मई 2024 में AK-47 की बरामदगी से जुड़े संवेदनशील मामले की जांच के तहत की गई.

गुरुवार सुबह 4:30 बजे NIA की छह सदस्यीय टीम ने हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक पर राजू राय के घर पर छापा मारा. करीब छह घंटे तक चली तलाशी में घर के हर कोने, छत पर लगे वाटर टैंक, अलमारी, गोदरेज और बक्सों की गहन जांच की गई. सूत्रों के अनुसार, राजू राय के घर से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला, लेकिन उन्हें हिरासत में लेकर NIA अन्य ठिकानों पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:: सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर सुदेश महतो ने उठाये गंभीर सवाल

इसी तरह, काजीपुर थाना क्षेत्र के घोसवर में ऑटो स्टैंड संचालक राजू सिंह के घर पर भी छापेमारी जारी है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से NIA ने यह कार्रवाई की. रेड के दौरान दोनों घरों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे इलाके में तनाव का माहौल रहा.

इससे पहले, 18 दिसंबर 2024 को NIA ने हाजीपुर में पटना हाईकोर्ट के वकील संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू के घर और बागमली में छापेमारी की थी. करीब तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई में 30 सदस्यीय टीम ने घर की तलाशी ली थी. उसी दौरान मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर पर 10 घंटे तक छापेमारी हुई थी. भोला राय के बेटे देवमुनि ने पूछताछ में खुलासा किया था कि AK-47 को दो दिन के लिए हाजीपुर के राजू राय और राजू सिंह के घर पर रखा गया था.

जांच में खुलासा हुआ कि AK-47 की डील से मिले पैसे को जमीन कारोबार में निवेश किया जाता था. इसमें वकील संदीप कुमार सिन्हा की अहम भूमिका थी, जो जमीन खरीदने में मदद करते थे. इस कनेक्शन के आधार पर NIA ने उनके घर पर भी छापेमारी की थी. NIA ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अपने हाथ में ली है. छापेमारी के दौरान एजेंसी ने मीडिया या स्थानीय प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी. सूत्रों का कहना है कि इस कार्रवाई से हथियार तस्करी के नेटवर्क से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल, जांच जारी है और NIA विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---