January 22, 2025 7:05 pm

निकले थे कभी हम घर से लेकिन घर नहीं निकला कभी दिल से… शाहरुख खान की फिल्म डंकी का पहला वीडियो रिलीज

सोशल संवाद/डेस्क : शाहरुख खान-स्टारर डंकी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब एसआरके के 58वें जन्मदिन पर मेकर्स ने मूवी का धमाकेदार वीडियो जारी किया. वीडियो में राजकुमार हिरानी की क्रिएटिविटी पूरी तरह देखने को मिल रही है. निर्देशक ब्लॉकबस्टर मुन्ना भाई एमबीबीएस और 3 इडियट्स के लिए जाने जाते हैं. डंकी में शाहरुख खान ने हार्डी नाम के एक शख्स का किरदार निभाया है, जो अपने दोस्तों के साथ लंदन जाना चाहता है.

तापसी पन्नू ने मनु नाम का किरदार निभाया है और विक्की कौशल ने सुखी की भूमिका निभाई है. ऐसा प्रतीत होता है कि फिल्म पंजाब पर आधारित है, जहां युवा बेहतर जीवन की तलाश में विदेश जाने के इच्छुक हैं. डंकी को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, राजकुमार हिरानी फिल्म्स और जियो स्टूडियोज का समर्थन प्राप्त है. डंकी 22 दिसंबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर डंकी का मुकाबला प्रशांत नील की सालार: पार्ट 1 – सीजफायर से होगा. फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में हैं.

वीडियो के शुरुआती सीन्स में शाहरुख खान को काले कपड़े पहने हुए और कई अन्य लोगों के एक समूह को रेगिस्तान में जाते हुए दिखाया गया है, जब एक संदिग्ध व्यक्ति उन पर गोली चला रहा है. टीज़र में सहायक किरदार की झलक भी दिखाई गई है, जिनमें से एक किरदार बोमन ईरानी ने निभाया है. बैकग्राउंड में एक वॉयसओवर सुनाई देता है. जिसमें कहा जा रहा है कि निकले थे कभी हम घर से लेकिन घर नहीं निकला कभी दिल से.. डंकी देशभक्ति के विषयों को बरकरार रखती है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण