---Advertisement---

शपथ समारोह की तैयारियां देखने पहुंचे नीतीश:बीजेपी के प्रेम कुमार बिहार के स्पीकर बन सकते हैं

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : दिल्ली में बिहार की नई सरकार का खाका तैयार हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, BJP स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पद पर दावा कर रही है, लेकिन JDU भविष्य में किसी तरह की तोड़फोड़ की आशंका के चलते स्पीकर का पद BJP को देने के लिए तैयार नहीं है। इसके अलावा सरकार में बराबर की भागीदारी को लेकर जदयू-बीजेपी में खींचतान है।

यह भी पढ़े : क्या NDA में Nitish पर संशय? BJP अब भी चुप, JDU विधायक दल की बैठक टली

खींचतान की खबर के बीच यह जानकारी आई है कि बीजेपी विधायक प्रेम कुमार को विधानसभा का स्पीकर बनाया जा सकता है। मंगलवार को वे विजय सिन्हा से मिलने उनके आवास पहुंचे। एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘पार्टी जो आदेश देगी, उसका पालन करूंगा।’

इधर, यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य और साध्वी निरंजन ज्योति बिहार में बीजेपी पर्यवेक्षक बनाए गए। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार (19 नवंबर) को पटना आ रहे हैं। पटना पहुंचते ही वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने CM आवास जाएंगे। दोनों नेताओं के बीच सरकार गठन को लेकर अहम बातचीत होगी।

इससे पहले दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर जदयू सांसद संजय झा और ललन सिंह के साथ बीजेपी टॉप लीडर्स की 2 घंटे मीटिंग हुई। मीटिंग में डिप्टी सीएम, मंत्री और स्पीकर को लेकर दोनों पार्टियों नेताओं के बीच बातें हुईं।

20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ समारोह होगा। शपथ समारोह को लेकर चल रही तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।

डिप्टी CM के लिए मंगल पांडेय RSS की पसंद

दिल्ली मीटिंग को लेकर सूत्र बताते हैं कि इस बार के मंत्रिमंडल में भी दो उपमुख्यमंत्री होंगे। लेकिन इस बार विजय सिन्हा की जगह उप मुख्यमंत्री के पद के लिए नया नाम मंगल पांडेय का है। जो आरएसएस की भी पसंद बताए जा रहे हैं।

जबकि, दूसरे उप मुख्यमंत्री के तौर पर सम्राट चौधरी फिर शपथ ले सकते हैं। वहीं, मंत्रिमंडल के लिए NDA इस बार जातीय समीकरण का ध्यान रख रही है। फॉरवर्ड, नॉन यादव ओबीसी, ईबीसी और एससी जाति की भागीदारी तय करने पर बातचीत हो रही है।

अपने डिप्टी CM को बदल सकती है भाजपा

पिछली सरकार में भाजपा कोटे से 19 मंत्री हैं। इसमें बड़े पैमाने पर बदलाव की सूचना है। डिप्टी CM विजय सिन्हा को रिप्लेस किया जा सकता है। साथ ही सम्राट चौधरी को भी बदला जा सकता है, लेकिन वह अभी भी डिप्टी CM की रेस में हैं। इसके अलावा मंगल पांडेय और रजनीश कुमार में से किसी एक के डिप्टी CM बनने की चर्चा है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---