सोशल संवाद/डेस्क: आज-कल लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि सुबह का नाश्ता बिना किये ही काम पर चले जाते है.इससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है. दिन का पहला मील ब्रेकफास्ट खाना जरूरी होता है. इससे आपके शरीर को energy मिलती है साथ ही शरीर को ज़रूरी पोषक तत्व भी मिलते है जो आपके सेहत के लिए जरूरी है.
जानें सुबह का ब्रेकफास्ट मिस करने से आपके शरीर को क्या नुकसान हो सकता है.
1.शरीर में हो सकती है पोषक तत्वों की कमी: ब्रेकफास्ट अगर आप रोजाना स्किप कर रहे हैं तो आपके शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो सकती है.अगर आप नाश्ता स्किप करेंगे तो आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है. अगर आप कुछ हैवी नहीं खाना चाहते तो लाइट खाएं. लेकिन जो भी खाएं वो पोषक तत्वों से भरपूर मिल सकता है.
2.बढ़ सकता है शुगर लेवल: सुबह नाश्ता न करने से ब्लड शुगर लेवल में भारी उतार-चढ़ाव होता है, खासकर जब आप दोपहर में देर से भोजन करते हैं. वहीं, सुबह सबसे पहले नाश्ता करने से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रण में रह सकता है. अच्छे और हेल्दी फूड के साथ दिन की शुरुआत करने से डायबिटीज का खतरा कम हो जाता है और इससे जुड़ी जटिलताएं भी कम हो जाती हैं.
3.मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है: अगर आप सुबह का नाश्ता नहीं करते हैं तो ये आपके मेटाबॉलिज्म पर भी नकारात्मक असर डालता है. नाश्ता ना करने से मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है.ऐसा इसलिए क्योंकि नाश्ता आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है. अगर आप नाश्ता नहीं करेंगे तो वो स्लो होगा. लिहाजा कैलोरी कम बर्न होगी.
4.इम्यूनिटी होने लगती है कमजोर: सुबह का नाश्ता स्किप करने का मतलब है कि आपकी इम्यूनिटी भी कमजोर हो रही है. रात के खाने के बाद सुबह के नाश्ते के बीच 7 से 8 घंटे की गैपिंग होती है. ऐसे में अगर आपने सुबह का ब्रेकफास्ट भी नहीं किया तो कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने लगता है. इसलिए अगर आप इम्यून सेल्स को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो रोजाना ब्रेकफास्ट जरूर करें.
5.बढ़ सकता है वजन: सुबह का नाश्ता ना करने से आपका वजन बढ़ने का भी खतरा बढ़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सुबह का नाश्ता ना करने के बाद जाहिर सी बात है कि दोपहर में आप खाने में ज्यादा खाना खाएंगे. लिहाजा आपका वजन बढ़ सकता है.
सोशल संवाद / डेस्क : प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेला क्षेत्र में टेंटों में…
सोशल संवाद / डेस्क : हम सभी कभी न कभी किसी न किसी कारण से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज दिनांक १९/०१/२०२५ रविवार को जमशेदपुर महानगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : कुशल भारत समूह की अगुवाई में कुशल एजुकेशनल फाउंडेशन के…
सोशल संवाद / आदित्यपुर : झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी के…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने रानी एडवेंचर एंड…