सोशल संवाद/ डेस्क: अगर आप ट्रेन से अक्सर सफर करते है तो ये खबर आपके लिए है, ट्रेन से सफर के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने वालों के लिए अच्छी खबर है। तत्काल टिकट बुक करते समय सर्वर हैंग होना या फिर पेमेंट कटने में इतना समय लगना कि सारी सीटें फुल हो जाना, जैसी समस्या का समाधान होने जा रहा है। आईआरसीटीसी ने लोगों को राहत देने के लिए दोहरा प्लान बनाया है। इस दिशा में काम शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ें: RRB NTPC रिजल्ट जल्द की जाएगी जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक
ऑनलाइन टिकट बुक करते समय पैसे कट जाना, पेमेंट फेल हो जाना या ज्यादा समय लगने पर कंफर्म टिकट वेटिंग हो जाना जैसी समस्याओं का प्रमुख कारण सर्वर की क्षमता का कम होना है। यानी जितने लोग ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने की कोशिश करते हैं, उसकी तुलना में सर्वर की क्षमता कम होती है। इसी के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आईआरसीटीसी इस समस्या के समाधान के लिए सर्वर की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहा है। इसका प्रोसेस शुरू हो गया है। इसके बाद यात्रियों के टिकट फटाफट ऑनलाइन बुक होंगे। आईआरसीटीसी के अनुसार अगले साल से टिकट बुकिंग के प्रोसेस में समय नहीं लगेगा। क्लिक करने के बाद वेटिंग टाइम नहीं होगा। सीधा इसका प्रोसेसे शुरू हो जाएगा और कुछ ही क्षण में टिकट के आपके पास होगा। इस तरह सीट खाली दिखते ही प्रोसेस शुरू हो जाएगा।








