---Advertisement---

NTTF गोलमुरी ने सुप्रीम कमांडर सुभाष चन्द्र बोस को किया नमन

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : एनटीटीएफ ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया नमन।नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए एनटीटीएफ गोलमुरी के उप प्राचार्य रमेश राय ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया और शस्त्र और शास्त्र के साथ सम्यक रूप से चलने वाला बताया।सभी विद्यार्थियों को नेताजी के जीवन एवं राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के विषय मे संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा गया कि जीवन के कठिन समयों में भी सही और साहसिक निर्णय लेने वाले नेताजी राष्ट्र के प्रथम प्रधानमंत्री थे जिन्हें तत्कालीन विश्व के कई देशों में मान्यता प्रदान की थी।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ इसके पश्चात अभिनंदन दास मोदक एवम पीयूष ने नेताजी की जीवनी प्रस्तुत करते हुए कहा की नेताजी आज़ाद भारत के ऐसे अग्रणी नेता एवं पथप्रदर्शक रहें हैं जिन्होंने भारत के युवाओं को आज़ाद भारत के संककल्प को साकार करने की प्रतिबद्धता प्रदान की।मौके पर उपप्राचार्य रमेश राय के साथ डॉ अनिल,डॉ शिव प्रासाद, प्रीति,मंजुला,बी पी आचार्य,पंकज कुमार, दीपक सरकार, शिल्पा मिथिला हरेश राजीव रंजन लक्ष्मण रोहित विवेक अजीत कुमार।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---