सोशल संवाद / डेस्क : 17 जनवरी यानी बुधवार को विकास पुस्तिका से मिलने वाली अनुदान राशि के आवेदन कर्ता नुकाई महतो का निधन हो गया हैं। दाह संस्कार में उपस्थित झारखण्ड मानवाधिकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री दिनेश कुमार किनू जी ने उपस्थित होकर उनके आत्मा शांती के लिए कामना की।
साथ ही उपाध्यक्ष कुकड़ू प्रखण्ड, झारखण्ड मानवाधिकार संघ , सह – समाज सेवी विवेक सिंह बाबू ,समाज सेवी राम कैलाश यादव तथा नुकाई महतो के बड़े बेटे ठाकुर दास महतो, द्वितीय बेटा श्रावण महतो, तृतीय बेटा हराधन महतो तथा महतो समाज के देख रेख में गांव के गणमान्य ग्रामीणों द्वारा दाह संस्कार कार्य सम्पन्न हुआ। मुखाग्नि नुकाई महतो के छोटे बेटे हराधन महतो ने किया।








