सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : ओडिशा माध्यमिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित हुआ। बोलानी टाउनशिप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं डी ए भी स्कूल का मैट्रिक परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा।सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के 35विद्यार्थी परीक्षा मे शामिल हुए थे। स्कुल के छात्र सुभाषिश प्रधान ने 438अंक लाकर विद्यालय टाँपर बना तो दुसरे स्थान पर छात्रा सोनाली देहरी ने 420अंक लाया एवं तीसरे स्थान पर छात्रा श्रद्दाश्री पंडा एवं छात्र सुब्रत साहू इन दोनो ने अंक प्राप्त किए।

विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। टाउनशिप के डी ए भी पब्लिक स्कूल मे मैट्रिक परीक्षा मे कुल 129 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था,जिसमे 125विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया।विद्यालय की छात्रा अर्पिता झा ने 480 अंक लाकर विद्यालय टाँपर बनी ।दुसरे नंबर पर छात्र आकाश गुप्ता नै 447अंक प्राप्त किए ए्वं विद्यालय टाँपर मे तीसरे नबंर पर छात्रा सिद्रा फातिमा ने 401अंक लाया। मैट्रिक परीक्षा मे सफलता प्राप्त करनै वाले सभी विद्यार्थियों को सरस्वती शिशू विद्या मंदिर के प्राधानाचार्य बनमाली महाकुड़ ,डी ए भी विद्यालय के प्राधानाचार्य रासबिहारी पटनायक समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दीं।