सोशल संवाद/डेस्क: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने साल 2025 के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) के 300 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 18 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी:झारखंड में वार्डर के 1733 पदों पर निकली भर्ती ; लास्ट डेट 8 दिसंबर 2025, 10वीं पास तुरंत करें अप्लाई
इस भर्ती के तहत देशभर के योग्य ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को OICL की आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म पूरा करना होगा। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने और शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आयु सीमा 21 से 30 वर्ष तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार उम्र में छूट मिलेगी।
सैलरी की बात करें तो एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर को शुरुआती तौर पर 50,925 रुपये बेसिक वेतन मिलेगा, जो अनुभव के साथ बढ़कर 96,765 रुपये तक जा सकता है। कुल मिलाकर हर माह करीब 85 हजार रुपये तक की सैलरी के साथ मेडिकल सुविधा, एलटीए, इंश्योरेंस और अन्य सरकारी लाभ भी दिए जाएंगे। यह भर्ती उन युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है जो एक सुरक्षित और सम्मानजनक सरकारी करियर बनाना चाहते हैं।








