November 24, 2024 2:18 pm

आईपीएल की पुरानी यादें हुइ ताजा..बूढ़े भी है दीवाने

सोशल संवाद /डेस्क : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन चल रहा है। इस महामहोत्सव का मजा न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी बैठे क्रिकेट के चाहने वाले उठा रहे हैं। इस सफल लीग का आयोजन हर साल बीसीसीआइ द्वारा आयोजित की जाती है। इस लीग में रातों रात कैसे स्टार बनकर कोई आम खिलाड़ी उभर आता है  उसकी बानगी रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी हैं।

टाटा आईपीएल 2023 के आधिकारिक टेलीविजन प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने सीएसके के स्टार क्रिकेटर विंद्रर जडेजा से खास बातचीत की है। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने अपने आइपीएल करियर को लेकर शानदार बातें बताई।

विंद्रर जडेजा ने कैसे याद किये पुराने पल

साल 2008 में आइपीएल का आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट को लेकर मैं बहुत उत्साहित था। हम अंडर-19 खिलाड़ी भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बारे में सोचते थे जो इस आईपीएल का हिस्सा होंगे जैसे महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह। इसलिए मैं यह सोचकर उत्साहित था कि मैं किस टीम में जाकर खेलूंगा।

इसके बाद उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स को दो साल के लिए बैन किए जाने के बाद जब दोबारा हमें इस टीम से जुड़ने का मौका मिले तो वो पल मेरे लिए खास था। फैंस भी सीएसके के वापस आने और चेपॉक स्टेडियम में खेलने का इंतजार कर रहे थे। इसलिए वापसी के बाद टूर्नामेंट जीतना मेरे लिए काफी खास पल था।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल