September 27, 2023 12:31 am
Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर काले ने कई स्थानों पर किया ध्वजारोहण, कहा – नशा मुक्त समाज के लिये समर्पित रहूँगा

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : स्वतंत्रता दिवस की 77 वी वर्षगाठ के मौके पर नमन संस्था के संस्थापक, झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने टेल्को गुरुद्वारा साहिब स्थित गुरु गोविंद सिंह उच्च विद्यालय, बिरसानगर जोन नं 6 स्थित सांई सरस्वती अंग्रेजी विद्यालय, छायानगर, बागुनहातु ए व बी ब्लॉक लोक एकता सेवा संघ, टुइलाडुंगरी कलगीधार मिडल स्कूल समिति एवं गुरुद्वारा समिति, बर्मामाइंस सिंघाड़ा मैदान युवा शक्ति क्लब, भालूबासा विजय बजरंग मंदिर, जंबू अखाड़ा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर ध्वजारोहण किया।

काले ने इस मौके पर कहा कि स्वाधीनता दिवस के दिन हमें राष्ट्रवाद की प्रेरणा मिलती है. हर एक व्यक्ति को देश के विकास व समृद्धि के लिये प्रयास करना चाहिये. भारत को परम वैभव के शिखर पर देखना है तो हमें अपने फ़र्ज़ एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहना ही होगा। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि हमारे राष्ट्रीय पर्व हमें अवसर देते हैं कि हम आत्म अवलोकन करें कि हम अपने राष्ट्रीय दायित्वों के पूर्ति हेतु कितने सजग एवं सचेत हैं ? राष्ट्र के निर्माण और विकास में हमारी कितनी सहभागिता रही ? काले ने इस अवसर पर आह्वान किया कि हम देश की सामाजिक समरसता को कायम रखते हुए सुदृढ, सशक्त, सम्पन्न भारत के निर्माण में अपना अधिकतम योगदान देने का संकल्प लें।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें