सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक बारीडीह स्थित कार्यालय में आयोजित हुई. बैठक में मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. बैठक में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया की आगामी 1अक्टूबर को जनता से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर यह धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है. इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई विधायक सरयू राय करेंगे.
यह भी पढ़े : कांग्रेस पार्टी के रायशुमारी में डॉ. अजय कुमार रहे सबसे आगे
विधायक सरयू राय ने कहा की कोरोना के बाद तीन साल में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में विकास के बहुत सारे कार्य हुए लेकर कई महत्वपूर्ण विकास कार्य अभी भी अटके हुए है. उन कार्यों को पूर्ण कराने के लिए सरकारी तंत्र सक्रीय नही है. दो दर्जन से अधिक योजनाएं ऐसी है जिसका शिलान्यास हुआ है लेकिन कार्य प्रारंभ नही हुआ. इसलिए हमने तय किया है की आगामी एक अक्टूबर को जमशेदपुर डीसी आँफिस के समक्ष जोरदार तरिके से धरना-प्रदर्शन हो. जुस्को, जेएनएसी और डीसी को यह संदेश जाए की जनता से जुड़े विकास कार्यों में हमे कोई समझौता नही स्वीकार्य है.
राय ने कहा की हमने जितना कहा था उससे अधिक कार्य अपने क्षेत्र में किया लेकिन अभी और करना बाकि है. बहुत से महत्वपूर्ण कार्य है जो हम कराना चाहते है लेकिन प्रशासनिक विकलता के कारण वह कार्य नही हो पा रहा है. भुइयांडीह लाल भट्टा और जोजोबेड़ा में पेयजल की बड़ी समस्या समस्या थी जिसके लिए हमलोगों ने आंदोलन का रूख अख्तियार किया था तत्पश्चात प्रशासन सक्रीय हुआ और दोनो इलाकों में पेयजल आपूर्ति के लिए कार्य प्रारंभ हुआ. राय ने मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया की क्षेत्र में जनसम्पर्क करे और जो कार्य हम कराना चाहते है उसका मंडल स्तर पर प्रचार प्रसार करे. इसे एक अभियान के तौर पर ले. लोगो को मिलकर बताए की हमने 3 सालों में अपने क्षेत्र में कितना कार्य किया है और कितना कार्य हम कराना चाहते है .
बैठक में मुख्य रूप से भाजमो पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, मनोज सिंह उज्जैन, चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, राजेश कुमार, अमित शर्मा, राजेश कुमार, मंजु सिंह, असीम पाठक, गोल्डन पांडेय, अमरेश राय सहित अन्य उपस्थित थे.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आगामी 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के निमित पारडीह…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना को लेकर दिल्ली की…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज दिल्ली के पूर्व…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सुवर्ण वणिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत महतो से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…
सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप में खाना बनाने की मामूली बातो को…