राजनीति

एक तरफ प्रदूषण के कारण निर्माण पर बैन है और दूसरी तरफ घरों पर बुलडोजर चलाने का नोटिस दिया जा रहा है- संजीव झा

सोशल संवाद/दिल्ली(रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : “आप” विधायक संजीव झा ने कहा कि भाजपा का गरीब विरोधी चेहरा फिर सामने आया है। जहां दिल्ली सरकार सड़क पर रहने वालों के लिए कैंप बना रही है और डूसिब शेल्टर हाउस बना रहा है वहीं भाजपा ने इतनी ठंड में जंगपुरा की झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने की कोशिश की। एक तरफ प्रदूषण के कारण निर्माण पर बैन है, दूसरी तरफ घरों पर बुलडोजर चलाने का नोटिस दे दिया जाता है। दिल्ली में “आप” सरकार है लेकिन सात सांसद भाजपा के भी हैं, झुग्गी वालों ने आपको वोट दिया है फिर उनसे किस बात का बदला ले रहे हो? उधर विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि हाई कोर्ट ने अतिक्रमण रोकने की बात पहले भी स्पष्ट की थी और कल भी साफ किया कि सरकारी पॉलिसी को नजरअंदाज ना करके उसे तुरंत लागू किया जाए।

आम आदमी पार्टी से बुराड़ी के विधायक संजीव झा और जंगपुरा के विधायक प्रवीन कुमार ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में दिल्ली से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले पर प्रेसवार्ता को संबोधित किया। विधायक संजीव झा ने कहा कि गरीब विरोधी भाजपा लगातार झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों का घर उजाड़ने की कोशिश करती रही है। दिसंबर 2022 में ओखला में झुग्गी-झोपड़ी वासियों के आशियाने तोड़े गए और इसका विरोध करने पर “आप” विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया गया था।

दूसरा, प्रदूषण को लेकर ग्रेप के अलग-अलग फेज में बैन लगे हुए हैं। एक तरफ हम कह रहे हैं कि निर्माण पर बैन है, दूसरी तरफ घरों पर बुलडोजर चलाने का नोटिस दे दिया जाता है। मुझे लगता है कि इतनी जल्दी इसलिए है क्योंकि भाजपा नहीं चाहती कि दिल्ली में गरीब रह सकें। यह बेहद शर्मनाक है। दिल्ली में “आप” सरकार है लेकिन सात सांसद भाजपा के भी हैं। मैं उन सभी सांसदों से कहना चाहता हूं कि झुग्गी वालों ने आपको वोट दिया है फिर उनसे किस बात का बदला ले रहे हो? ठंड के मौसम में आप उनसे घर छीन रहे हो, यह मानवता के खिलाफ है। गरीबों की तरफ ऐसा रवैया ना रखें, इस अतिक्रमण को तुरंत रोका जाए।

उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले के बावजूद कल एलएनडीओ ने घरों को चिन्हित करके तोड़ना शुरू कर दिया। कोर्ट ने मौखिक रूप से भी कह दिया था कि सुबह 10:30 बजे तक वहां पर तोड़-फोड़ नहीं की जाएगी फिर भी अतिक्रमण किया गया। यह कोर्ट के फैसले का उलंघन है। जब मैंने ग्राउंड पर कागज़ दिखाकर प्रश्न किया कि क्या आपके पास वकील का फोन नहीं आया तो उन्होंने माना कि उनके पास फोन आ चुका है। बावजूद इसके एलएनडीओ के अधिकारी बुलडोजर चलाते रहे। यह सारा मामला दिखाता है कि किस तरह केंद्र सरकार पूरे देश से गरीबों को बेघर करना चाहती है।

प्रवीण कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मांग है कि कोर्ट का ऑर्डर लागू हो। एलएनडीओ की जमीन है और विस्थापना डीडीए को करना है लेकिन डीडीए ने अबतक विस्थापना की कोई पॉलिसी नहीं बनाई है और ना ही डूसिब के नोटिस को लेकर कोई मीटिंग की है। एलएनडीओ डूसिब को बुलाए और डूसिब के अंतर्गत आने वाले क्लस्टरों को सुरक्षित रखा जाए। आम आदमी पार्टी के वकील, डूसिब के वकील और दिल्ली सरकार के स्टैंडिग काउंसिल लगातार इस केस को कोर्ट में लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी गरीबों के आशियानों को बचाने के लिए और उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

admin
Published by
admin

Recent Posts

  • समाचार

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में ओरिएंटेशन डे के द्वारा नव नामांकित छात्रों का स्वागत किया गया

सोशल संवाद /आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन मे 27 नवंबर 2024 को…

15 hours ago
  • राजनीति

मेरे विकास कार्यों पर धार्मिक दुष्प्रचार पड़ा भारी – बन्ना गुप्ता

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता ने चुनाव परिणाम…

16 hours ago
  • राजनीति

सांसद बिद्युत बरण महतो ने लोकसभा में पटमदा क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई का मामला उठाया

सोशल संवाद / डेस्क : सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज लोकसभा में नियम 377…

16 hours ago
  • समाचार

पत्नी और उसके प्रेमी सहित पांच के खिलाफ न्यायालय ने संज्ञान लिया

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर की एक अदालत ने पत्नी और उसके प्रेमी सहित…

17 hours ago
  • समाचार

लड्डुओं से तौले गये सरयू राय, कहाः अधूरे विकास कार्यों को पूर्ण करेंगे

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय का बुधवार को…

19 hours ago