सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा नववर्ष 2025 के आगमन के शुभ अवसर पर चैम्बर भवन में सोमवार, दिनांक 1 जनवरी, 2025 को संध्या बेला में केक कटिंग समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, भा.पु.से., पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया एवं सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से केक काटकर समारोह की शुरूआत की।
यह भी पढ़े : गोविंदपुर, श्री बैद्यनाथ महादेव मंदिर कमेटी ने दी आचार्य कुणाल किशोर को श्रद्धांजलि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, भा.पु.से. ने उपस्थित पूर्व अध्यक्षगणों, पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनायें देेेते हुये कहा कि हमें कुछ नये संकल्प लेकर नये साल की शुरूआत करनी चाहिए और जो हम संकल्प लें उसे पूरा करने की ललक रखें। और हम जो भी संकल्प लें उसे इक्कीस दिनों तक लगातार जारी रखें ऐसा करने से हमारे मन और शरीर उस संकल्प को हमेशा जारी रखने के लिये प्रेरित करते हैं। और वह हमारे जीवन में धीरे-धीरे बदलाव लाते हैं। नये साल में हो सके तो अपने अच्छे स्वास्थ्य के प्रति संकल्प लें।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, भा.पु.से, पूर्व अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुये उन्हंे और जमशेदपुर के व्यवसायियों, उद्यमियों के साथ ही आम जनता को नव वर्ष की शुभकामनायें दी। उन्हांेने कहा कि परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा से वर्ष 2024 हमसबों के लिये अच्छा रहा आने वाला वर्ष 2025 और अच्छा होगा, हमारा व्यापार, उद्योग तरक्की की राह पर होगा और इसके साथ ही हमारा शहर, राज्य और पूरा देश तरक्की की राह पर होगा। इसके लिये आने वाले वर्ष में
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने सदस्यों को संबोधित करते हुये उन्हें नववर्ष की शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि हमें बीते वर्ष की ओर ध्यान नहीं देना और आने वाले वर्ष के बारे में सोचना चाहिए। आनेवाले वर्ष में देश और समाज का विकास होगा और इससे उद्यमी और व्यवसायियों का भी विकास निश्चित रूप से होगा। समारोह में मानद महासचिव मानव केडिया ने मंच संचालन करते हुये सभी के लिये नववर्ष मंगलमय होने की कामना की। उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल रिंगसिया, मनोज गोयल, प्रीतम जैन, उमेश खीरवाल, अनूप शर्मा, अमित सरायवाला के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे।
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि…
सोशल संवाद / डेस्क : दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित केबुल टाउन में एक महिला के…
सोशल संवाद / सरायकेला/ गम्हारिया : 3 जनवरी को मजदूरों के मसीहा के नाम से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन महापर्व के तहत जमशेदपुर महानगर…