---Advertisement---

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर यमुना पार्क समेत करोड़ों की परियोजनाओं का होगा सामूहिक उद्घाटन

By Riya Kumari

Published :

Follow
On the birthday of Hon'ble Prime Minister Narendra Modi, projects worth crores including Yamuna Park will be inaugurated collectively

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / नई दिल्ली :  दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में आज दिल्ली सचिवालय में उत्तर-पूर्वी संसदीय क्षेत्र से संबंधित विकास कार्यों और प्रस्तावों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, दिल्ली के मेयर राजा इक़बाल सिंह, एमसीडी स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, विधायकगण एवं पार्षदों सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढे : शिक्षा ऋण को सरल और पारदर्शी बनाने पर संसद की स्थायी समिति में गहन चर्चा, बृजमोहन अग्रवाल ने दी अहम राय

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान घोषणा की कि दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा को उत्तर-पूर्व संसदीय क्षेत्र का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है। वह नियमित रूप से जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर विकास कार्यों की प्रगति पर नज़र रखेंगे और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गति तेज़ करने और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्रवार जिम्मेदारियाँ तय की जाएंगी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया कि दिल्ली सरकार क्षेत्रीय विकास के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद, विधायक और पार्षद अपने-अपने प्रस्ताव और समस्याएँ लिखित रूप में प्रस्तुत करें, तभी उन पर तेजी से कार्यवाही संभव होगी।  इस दौरान उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी पार्षद अपने द्वारा प्रस्तावित कार्यों की जानकारी सांसद और विधायक को लिखित में उपलब्ध कराएं, ताकि कार्यों में दोहराव न हो और जिम्मेदारी स्पष्ट बनी रहे।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रस्तावों और फाइलों पर शीघ्र कार्रवाई हो तथा कोई भी फाइल लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है कि हर कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा हो और जनता को उसका प्रत्यक्ष लाभ मिले। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सीवर, जल आपूर्ति और स्वच्छता जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाए और लिखित प्रस्ताव मिलते ही समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह भी घोषणा की कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर यमुना पार्क सहित कई करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एक ही दिन में किया जाएगा। यह कदम दिल्ली के विकास को नई गति देगा और लोगों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाएगा।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता  ने यह भी बताया कि 18-19 सितम्बर को दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों के आरोग्य मंदिरों पर हेल्थ कैंप्स आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली का विकास उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और दिल्ली सरकार तथा जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और रोज़गार के नए अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे।

इस अवसर पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा  ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझे उत्तर-पूर्व संसदीय क्षेत्र का प्रभारी मंत्री बनाकर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मिलकर विकास कार्यों को तेज़ी और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाऊँगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम उत्तर-पूर्वी दिल्ली को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प पूरा करेंगे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---