[wpdts-date-time]

दीपावली के पूर्व संध्या पर मानवाधिकार परिषद के द्वारा देश एक दीया शहीदो के नाम कार्यक्रम आयोजित की गई

सोशल संवाद/ बड़बिल(रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : ओडिशा के केंदूझर जिला के बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप के गोपबंधू चौक पर मानवाधिकार परिषद के तत्वाधान मे  “एक दीया शहीदो के नाम” कार्यक्रम आयोजित कर मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान होने वाले वीर सपुतो को श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक सह समाज सेवी केसरी प्रसाद तिवारी ने कहा कि आज देशवासी अपने परिजनों साथ खुशी पूर्वक  त्योहार मनाते है,उसमे उन वीर सपुतो का बहुत बड़ा योगदान है।

सियाचिन की कपा देने वाली ठंढ़ हो या गर्मी से झुलसा देने वाली  राजस्थान की गर्मी हो रात दिन हमारे देश को दुश्मनों से सुरक्षित रखते है।इस अवसर पर  मानवाधिकार परिषद के सदस्य के साथ सखथ डी ए भी पब्लिक स्कूल के दर्जनों एन सी सी कैडर, बोलानी मार्केट कमेटी के सदस्य,  स्वयं सहायता समूह के सदस्यों,बोलानी थाना पुलिस अधिकारी, के अलावे आसपास क्षेत्रो युवक उपस्थित होकर एक दीप जलाकर वीर शहीदो को श्रद्धाजंलि दिया।

Our channels

और पढ़ें