---Advertisement---

महालक्ष्मी मंदिर के चतुर्थ वार्षिकोत्सव पर सवा लाख जवा फूल से झुंझुनूं वाली राणी सती दादी का हुआ अभिषेक

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर: साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित महालक्ष्मी, राणीसती दादी एवं अंजनी माता मंदिर का चतुर्थ वार्षिकोत्सव का धूमधाम से आयोजन हुआ। मंदिर परिसर में आज झुंझुनूं वाली राणी सती दादी का सवा लाख जवा फूल से अभिषेक हुआ। प्रातः में दादी का विशेष पूजा हुई। दादी की महिमा ने भक्तों को खूब झुमाया।

यह भी पढ़े : सीएए पर विपक्ष क्यों उठा रहा सवाल….क्या है सीएए कानून क्या होगा इससे बदलाव

* राजस्थानी परिधान में सज धज कर महिलाएं हुई शामिल

झुंझुनू वाली रानी सती दादी को राजधानी परिधान में सज धज कर महिलाएं शामिल हुई। चुनड़ी उत्सव, गजरा उत्सव, सिंदूर उत्सव आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण  रहा। पूरे मंदिर परिसर को दादी भक्तों ने खूब   सजाया। वाद्य यंत्रों के साथ मंदिर परिसर के साथ पूरा शहर का माहौल भक्तिमय था। कार्यक्रम श्री राणीसती सत्संग मंडल, हावड़ा(सवा लाख दादी परिवार) के तत्वावधान में आयोजित हुआ।

बुधवार को होगा झुंझुनूं वाली राणी सती दादी का महा मंगलपाठ बुधवार को झुंझुनू वाली रानी सती दादी का विशेष पूजन होगा एवं दोपहर में झुंझुनू वाली राणी सती दादी का महामंगल पाठ होगा।  

प्रमुख रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में  कमल अग्रवाल, प्रमोद भालोटिया, राजकुमार चंदुका, आर के चौधरी, सुरेश काउंटिया, अमित अग्रवाल, अंकित मोदी, सुमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सन्नी संघी, अंकित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सुरेश खेमका, नरेश संघी, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रमोद जालुका,मनोज अग्रवाल, सतीश शर्मा, विष्णु धानुका,रितेश जालुका आदि का महत्वपूर्ण योगदान है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version