---Advertisement---

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में आधार कार्ड सुधार और निर्माण के लिए विधायक पूर्णिमा साहू की पहल पर 3 से 7 फरवरी तक लगेगा 5 दिवसीय विशेष कैंप

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
आधार कार्ड सुधार और निर्माण के लिए विधायक पूर्णिमा साहू की पहल पर विशेष कैंप

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : आधार कार्ड आज नागरिकों की पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। बैंकिंग सेवाओं, सरकारी योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए इसकी जरूरत हर व्यक्ति को पड़ती है। लेकिन, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

यह भी पढ़े : कीनन में गुरुवार से दिखेगा आइपीएल व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का जलवा

नागरिकों की इस परेशानी को देखते हुए जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के अधिकारियों से वार्ता कर इसके समाधान का मार्ग प्रशस्त किया। इसके तहत 3 फरवरी से 7 फरवरी तक आधार सुधार एवं निर्माण के लिए विशेष आधार सेवा कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कैंप एग्रिको स्थित विधायक कैम्प कार्यालय के समीप लगाया जाएगा, जहां क्षेत्र के नागरिक नया आधार कार्ड बनवा सकेंगे और पहले से बने कार्ड में जरूरी सुधार करवा सकेंगे।

विधायक पूर्णिमा साहू ने क्षेत्रवासियों से इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए और लोगों की सुविधा हेतु विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे स्वयं आएं और अपने परिजनों का भी आधार अपडेट कराने में सहयोग करें, ताकि भविष्य में किसी भी जरूरी कार्य में उन्हें बाधा न आए। ऐसे में, जो भी नागरिकगण आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान चाहते हैं, वे 3 से 7 फरवरी तक आयोजित इस विशेष कैंप में पहुंचकर अपना कार्य करा सकते हैं।

यह एक अच्छा अवसर है, जहां पर प्रत्येक नागरिकों को आधार सुधार केंद्रों पर लग रहे लंबी कतारों और बार-बार चक्कर लगाने की परेशानी से मुक्ति मिल सकती है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---